Ananya Panday: सिंपल और कूल लुक दिलों में गिरा देगा बिजलियां, अनन्या पांडे से सीखें जिम फैशन
Ananya Panday Cool Look: बॉलीवुड में अपनी मेहनत और अदाओं से धाक जमाने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे, जो फेमस एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. ये हीरोइन अपने हॉट फिटनेस विडियो के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर रहती हैं. हाल ही में अनन्या जिम से निकलती हुई नजर आई, जिसमें उन्होंने बहुत कूल और फ्री लुक कैरी किया हुआ था जिसमें वो बेहद फिट लग रही थी. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर वर्कआउट के विडियोज शेयर करती है, जिसमें वे अपने आप को हेल्दी और एक्टिव रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हुई दिखाई देती हैं.
आउटफिट
अनन्या पांये के आउटफिट कि बात की जाए तो उन्होंने आर्मी प्रिंटेड कार्गो पैंट्स के साथ रेड कलर की फिटेड नाइक प्रिंटेड हाफ स्लीव्स टी शर्ट पहनी हुई थी. कारगो काफी लूज थी, जो हीरोइन को कूल लुक देने में मदद कर रही थी.
फुटवियर
एक्ट्रेस ने इस कूल आउटफिट के साथ ब्लैक कलर की फ्लेट्स पहनी हुई थी. जो उनके केयर फ्री लुक को बेहद खास और अलग बना रही थी. हालांकि जिम में वर्कआउट के लिए स्पोर्ट शूज जरूरी होते हैं.
मेकअप
मेकअप की बात की जाए तो जिम के हिसाब से उनका फेस बहुत सिंपल लग रहा था, उन्होंने सिर्फ सॉफ्ट पिंक कलर की लिपस्टिक या लिप बाम लगाई हुई थी. वर्कआउट के लिए ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती.
हेयरस्टाइल
वर्कआउट के हिसाब से एक्ट्रेस ने नार्मल हाई बन बनाया हुआ था, जो उनके लुक के साथ एकदम परफेक्ट मैच हो रहा था. आप भी अनन्या के इस लुक को कॉपी करें और कूल दिखें
एक्सेसरीज
एक्सेसरीज में उन्होंने हाथ में गोल्ड ओपल ब्रेसलेट पहना हुआ था. कानों में छोटे गोल इयररिंग्स और उंगलियों में गोल्ड रिंग्स के साथ अपने इस कूल लुक को पूरा किया.