ब्रेकअप की खबरों के बीच सजधज के निकलीं अनन्या पांडे, दबी-दबी मुस्कुराहट और ये अंदाज- PHOTOS
Ananya Pandey Latest Look: इन दिनों चर्चा है कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप हो गया है. वैसे इस तरह की न्यूज पर अभी तक दोनों की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया गया है. इस बीच अनन्या पांडे नजर आईं, वह एक कार्यक्रम में पहुंचीं. तो चलिए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस की फोटोज.
अनन्या पांडे का डेब्यू और स्टारकिड
अनन्या पांडे. बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टारकिड. चंकी पांडे की बेटी. जिन्हें करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से लॉन्च किया था. इसके बाद से अनन्या पांडे ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही हैं. खूब काम कर रही हैं और फैशन से लेकर तमाम शोज में भी एक्टिव हैं.
अनन्या पांडे का रिलेशनशिप
साथ ही साथ वह पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप की खबरों में भी बनी हुई थीं. अनन्या पांडे को लेकर चर्चा थी कि वह एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों की तो कुछ वेकेशन फोटोज भी सामने आई थी जिसके बाद दोनों के अफेयर को कंफर्म ही माना जा रहा था.
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की डेटिंग
मगर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने कभी भी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया. अब दोनों के रिश्ते की खबर कंफर्म भी नहीं हुई थी कि ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
इंडियन-वेस्टर्न लुक में अनन्या पांडे
इस बीच गुरुवार को अनन्या पांडे एक स्टोर लॉन्च के कार्यक्रम में नजर आईं. यहां उन्होंने इंडियन-वेस्टर्न लुक कैरी किया. कुछ यूजर्स ने तो कहा अनन्या पांडे के चेहरे पर ब्रेकअप का दर्द झलक रहा है. तो कुछ ने कहा एक्ट्रेस की मुस्कान भी फीकी है. खैर अब सच्चाई क्या है ये तो एक्ट्रेस की बता सकती हैं.
ब्रेकअप की न्यूज और ये सब
वहीं दूसरी ओर, ब्रेकअप की खबरों के बीच आदित्य रॉय कपूर की फोटोज सारा अली खान के साथ वायरल हुईं. कहा गया कि दोनों पार्टी कर रहे हैं.