कोकिलाबेन अंबानी की तरह हैं अनिल कपूर की मां के भी ठाठ, कपूर फैमिली की हैं मुखिया, 90 की उम्र में जीती हैं रॉयल लाइफ

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन को भला कौन नहीं जानता. आज भी उनकी सादगी और प्रभावित करने वाली पर्सनैलिटी हर किसी को अट्रैक्ट करती हैं. उनकी ही तरह 90 साल की अनिल कपूर की भी मां हैं जिनका नाम निर्मल कपूर हैं. वह हाल में ही 90 साल की हुईं. पूरे परिवार ने हंसते खेलते उनका जन्मदिन मनाया. चलिए दिखाते हैं कपूर फैमिली की मुखिया की तस्वीरें.

वर्षा Sep 29, 2024, 13:52 PM IST
1/6

अनिल कपूर की मां, 90 साल की हुईं

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन को भला कौन नहीं जानता. आज भी उनकी सादगी और प्रभावित करने वाली पर्सनैलिटी हर किसी को अट्रैक्ट करती हैं. उनकी ही तरह 90 साल की अनिल कपूर की भी मां हैं जिनका नाम निर्मल कपूर हैं. वह हाल में ही 90 साल की हुईं. पूरे परिवार ने हंसते खेलते उनका जन्मदिन मनाया. चलिए दिखाते हैं कपूर फैमिली की मुखिया की तस्वीरें.

2/6

बेटे-पोतों की हैं जान

जैसे कोकिलाबेन 90 की उम्र में भी दमदार रुत्बा रखती हैं. ठीक वैसे ही अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर की मां भी हैं. कपूर फैमिली की मुखिया निर्मल कपूर पड़नानी बन चुकी हैं. आज भी पूरे परिवार की वह जान हैं. वह अपने बेटे, बेटियों,बहूओं और पोतों-पोतियों के बेहद करीब हैं.

3/6

सोनम कपूर ने दादी

हाल में ही सोनम कपूर ने दादी के बर्थडे पर अनदेखी तस्वीरें दिखाईं. जहां निर्मल कपूर पड़नाती वायु को गोद में लिए भी नजर आईं तो एक फोटो सोनम कपूर की शादी की है जहां वह विदाई में भावुक नजर आ रही हैं.

4/6

मां के लाडले हैं अनिल कपूर

वहीं अनिल कपूर ने भी मां के साथ पुरानी फोटोज को शेयर किया. साथ ही उन्हें अपनी जिंदगी की ताकत बताया. उन्होंने बताया की मां का बलिदान ही होता है जो बच्चों को कहां से कहां पहुंचाता है. उनकी मौजदूगी परिवार के सदस्यों को पॉजिटिविटी देती है तो खुशियों भरी जिंदगी देती हैं.

5/6

बोनी कपूर के साथ मां की फोटो

बोनी कपूर भी मां के काफी करीब हैं. बर्थडे पर उन्होंने मां के लिए पोस्ट लिखा था. जहां उन्होंने मां निर्मल कपूर का शुक्रिया कहा था जो हमेशा बच्चों को गाइड करती हैं और उनकी सुरक्षा करती हैं. वहीं दूसरी ओर संजय कपूर, शनाया कपूर, अंशुला कपूर, सोनम कपूर और पूरी फैमिली ने घर की मुखिया पर प्यार लुटाया.

6/6

कौन थे अनिल कपूर के पिता

मालूम हो, अनिल कपूर के पिता सुरिन्दर कपूर का नाता इंडस्ट्री से ही था. वह मशहूर निर्माता थे. सुरिन्दर कपूर ने निर्मल संग साल 1955 में शादी की. दोनों के चार बच्चे हुए, बोनी कपूर, अनिल कपूर, रीना कपूर और संजय कपूर. बोनी कपूर के तीन बेटियां और एक बेटा है तो अनिल कपूर की दो बेटियां और एक बेटा. वहीं संजय कपूर के एक बेटा और एक बेटी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link