डिप्रेशन, शराब की लत, दो हार्ट अटैक..जब बद से बदतर हुई Anurag Kashyap की जिंदगी

Anurag Kashyap Bad Phase: फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने उस बैड फेज को याद किया जब वो बुरी तरह टूट गए थे.

पूजा चौधरी Nov 21, 2023, 19:11 PM IST
1/5

अनूठी फिल्मों से बनाई पहचान

बॉलीवुड में अलग कन्टेंट की फिल्में बनाने वाले निर्देशकों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है अनुराग कश्यप का. जिन्होंने अपने अंदाज में दर्शकों की एक अलग कैटेगरी को खूब एंटरटेन किया. अपने कन्टेंट को लेकर बातें भी सुनीं लेकिन हर बार कुछ अलग करके छा गए.

2/5

बुरे फेज को किया याद

लेकिन इस बार अनुराग अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर किए गए एक खुलासे से सुर्खियों में आ गए हैं. अनुराग ने उन बुरे दिनों को याद किया जब वो डिप्रेशन के बाद शराब की लत के शिकार हो गए थे. यहां तक कि उन्हें रीहैब सेंटर तक में जाना पड़ा.

3/5

2 बार आया हार्ट अटैक

इतना ही नहीं उस वक्त अनुराग कश्यप को दो बार हार्ट अटैक भी आया जिससे वो काफी बुरे फेज में चले गए थे और उससे निकलना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. इसका असर उनकी बेटी आलिया की जिंदगी पर भी पड़ा और उन्हें तक एंग्जाइटी अटैक आने लगे थे.

4/5

लाइफ में जुड़े कई विवाद

हालांकि इस बुरे दौर का अनुराग ने डटकर सामना किया और कभी किसी को इस बारे में पता तक नहीं लगने दिया. आज वो पूरी तरह इस फेज से निकल चुके हैं और अपने प्रोफेशन को सीरियसली ले रहे हैं.

5/5

देखे कई उतार-चढ़ाव

अनुराग कश्यप की लाइफ काफी उतार चढ़ाव वाली रही है. खासतौर से अपने बयानों को लेकर अनुराग हमेशा विवादों में रहे और उसके बाद ट्रोलिंग का शिकार भी खूब रहे. सेलेब्रिटीज को लेकर दिए बयानों ने उन्हें हमेशा खूब सुर्खियों में रखा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link