Apple Intelligence के वो फीचर्स जो iPhone को बना देते हैं खास, मिलेंगी ये सुविधाएं

Apple Intelligence Features: ऐप्पल ने 28 अक्टूबर, सोमवार को iOS 18.1 अपडेट के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स पेश किए हैं. ये फीचर्स iPhone 15 Pro और उसके बाद के मॉडल्स के लिए हैं. इनमें राइटिंग असिस्टेंस, मैसेज समरीज, ईमेल सजेस्शन समेत कई फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स के काम को आसान बनाते हैं. इन फीचर्स की घोषणा जून में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान की गई थी. अब iOS 18.1 अपडेट के साथ ये फीचर्स लाइव हो चुके हैं. हालांकि, इन फीचर्स को केवल आईफोन 15 प्रो और उसके बाद के मॉडल्स के यूजर ही एक्सेस कर सकते हैं. फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए अपडेट और वेटलिस्ट में नामांकन की आवश्यकता होती है. आइए आपको ऐप्पल इंटेलीजेंस के उन फीचर्स के बारे में बताते हैं iPhone के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं.

रमन कुमार Thu, 31 Oct 2024-11:45 am,
1/5

राइटिंग टूल्स

ऐप्पल के AI फीचर्स में से एक स्टैंडआउट फीचर राइटिंग टूल्स है, जिसे मेल, नोट्स और मैसेजेस समेत कई ऐप्लिकेशनों में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये टूल्स यूजर्स को ईमेल लिखने, मैसेज लिखने और रिएक्शन देने में यूजर की मदद करता है. 

 

2/5

मैसेज समरीज

मैसेज ऐप में मैसेज समरीज फीचर यूजर्स को कई टेक्स्ट मैसेज का ओवरव्यू प्राप्त करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से iPhone यूजर्स मैसेजेस बिना पढ़े उसका सार आसानी से समझ सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद हो सकता है जो बातचीत करने में मैसेजेस का ज्यादा यूज करते हैं और अपडेट रहना चाहते हैं. 

 

3/5

फोटो ऐप क्लीनअप टूल

फोटो ऐप में क्लीन अप टूल इमेजेस को बेहतर बनाने के लिए एक AI का इस्तेमाल करता है. यूजर्स इस फीचर को फोटो-एडिटिंग ऑप्शन में क्रॉपिंग के साथ पा सकते हैं. क्लीन अप टूल फोटो के बैकग्राउंड में अनवांटेड एलीमेंट्स की पहचान करता है और हाइलाइट करता है, जिससे यूजर्स आसानी से फोटो से बेकार की चीजों को हटा सकते हैं. 

 

4/5

ईमेल समराइजेशन और रिस्पॉन्स सजेस्शन

मेल ऐप के अंदर Apple ने ऐसे फीचर्स पेश किए हैं जो यूजर्स को ईमेल थ्रेड्स या लंबे मैसेज को समराइज करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा AI स्मार्ट रिप्लाई का सुझाव देता है, जिससे यूजर्स लंबे मैसेज लिखने के बजाए तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं. 

5/5

इंटररप्शन कम करने वाला मोड

रिड्यूस इंटररप्शन मोड यूजर्स को सूचनाओं को ज्यादा प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद करता है. मौजूदा फोकस मोड की तरह यह फीचर यूजर्स को अपनी नोटिफिकेशन सेटिंग्स को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है. इसमें यूजर को खास लोगों या ऐप्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिनसे वे अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं. इस मोड में यूजर्स को स्टैंडर्ड टेक्स्ट मैसेज का नोटिफेशन नहीं मिलता, लेकिन स्पेसिफिक कीवर्ड के साथ मार्क किए मैसेज का अलर्ट मिलता है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link