Women`s Day: महिलाओं की रक्षा करने वाले गैजेट्स और Apps
App and Gadgets for Women`s Safety: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में 8 मार्च को मनाया जाता है. यह दिन खास महिलाओं के लिए मनाया जाता है. आज कल ऐसे कई ऐप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, जो खास महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मनाए गए हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स और गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये ऐप्स किसी भी इमरजेंसी सिच्युएशन में महिलाओं के काम आएंगे और जल्द से जल्द उनके पास मदद पहुंचाएंगे.
112 India
इस लिस्ट में पहला नाम 112 इंडिया ऐप का है. यह ऐप सरकार द्वारा जारी किया गया है. इसे खास महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया हैं. इस ऐप्लीकेशन में आपको कई सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएंगी, जिनका इस्तेमाल महिलाएं इमरजेंसी सिचुएशन में कर सकती है. इस ऐप्लीकेशन की मदद से आप पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड से एक क्लिक करके संपर्क कर सकती है.
bSafe - Never Walk Alone
इस लिस्ट में दूसरा नाम बीसेफ - नेवर वॉक अलोन ऐप्लीकेशन का है. इस ऐप में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनका यूज इमरजेंसी सिचुएशन में किया जा सकता है. इस ऐप में अलार्म का एक खास फीचर मिलता है, जो इमरजेंसी सिचुएशन में यूजर की लोकेशन को कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करेगा. साथ ही इस ऐप में टाइमर का भी फीचर मिलता है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
पेपर स्प्रे पिस्टल
सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं के लिए पेपर स्प्रे पिस्टल बहुत अच्छा ऑप्शन है. ज्यादातर महिआएं इसे अपने बैग में कैरी करती हैं. यह स्प्रे इंसान की आंखों और स्किन पर इफेक्ट करता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके दो स्प्रे ही महिला से छेड़छड़ा करने वाले व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर
इसके साथ ही कई ऐसे हेल्पलाइन नंबर हैं, जो हर महिला के फोन में सेव होने चाहिए. ये नंबर इमरजेंसी सिचुएशन में महिला की मदद करेंगे और जल्द से जल्द उसे सहायता पहुंचाएंगे. 1091 वुमन हेल्पलाइन नंबर है. इस नंबर पर कॉल करके आप अपने लिए मदद मांग सकती हैं. अगर आपके साथ घरेलू हिंसा हो रही है तो आप 181 नंबर डायल करके मदद मांग सकती हैं. अगर आप ट्रेन में सफर कर रही हैं तो 182 नंबर आपके काम आएगा. पुलिस के लिए आप 112 डायल कर सकती है.
सेफ्टी टॉर्च
यह एक छोटी सी टॉर्च होती है जो आम टॉर्च की तरह रोशनी तो देती ही है, लेकिन साथ ही सामने वाले को बिजली का झटका भी दे सकती है. अगर किसी व्यक्ति को यह टॉर्च छू लेती है, तो उसे करंट लग सकता है. यह खासकर महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस का एक अच्छा जरिया हो सकती है.