कौन हैं एआर रहमान के 3 बच्चों की मां सायरा बानो, साउथ के सुपरस्टार हैं जीजा, ऐसे शुरू हुई थी `अल्लाह रक्खा रहमान` की लवस्टोरी
AR Rahman Wife: सिंगर-कंपोजर एआर रहमान के तलाक के बाद से उनकी पत्नी चर्चा में हैं. चलिए बताते हैं आखिर कौन हैं सायरा बानो, उनकी फैमिली में कौन कौन हैं. कैसे दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई और बात शादी तक पहुंची. पढ़िए.
टूटा एआर रहमान का रिश्ता
19 नवंबर को शॉकिंग खबर सामने आई. जब संगीतकार एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो के वकील ने उनके तलाक के बारे में बताया. 29 साल का रिश्ता टूट गया. 57 साल के कंजोपर एआर रहमान ने भी तलाक पर दर्द बयां किया. चलिए बताते हैं कौन हैं एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो और कैसे दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई.
एआर रहमान के असली नाम और धर्म
सबसे पहले एआर रहमान के असली नाम और धर्म को लेकर बात करते हैं. एआर रहमान का रियल नेम दिलीप था. उनके पिता हिंदू तो मां मुस्लिम है. घरवाले हिंदू धर्म को ही फॉलो किया करते थे. मगर साल 1984 में उन्होंने मां के साथ उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया. ऐसे में वह दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा रहमान बन गए. तब उनकी उम्र 23 साल हुआ करती थी.
कौन हैं सायरा बानो
एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो गुजरात के कच्छ से आती हैं. जिनका जन्म 1973 में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कंपोजर से 7 साल छोटी हैं. एक बार सायरा बानो ने बताया था कि वह अपर-मिडल क्लास फैमिली से आती है. उन्हें उनके सोशल और चैरिटी एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है. वह जरुरतमंद लोगों की हेल्थ केयर, एजुकेशन और विकास के लिए काम करती हैं.
सायरा बानो की फैमिली और जीजा
सायरा बानो के पिता बिजनेसमैन हैं. उनकी दो बहने भी हैं. एक बहन का नाम मेहर रहमान हैं जिन्होंने साउथ के मशहूर एक्टर राशिन रहमान संग शादी की. राशिन मलयाली सिनेमा में काफी फेमस हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
एआर रहमान और सायरा बानो की लवस्टोरी
कपल की मुलाकात अरेंज मैरिज के वक्त हुई थी. एक बार अपनी प्रेम कहानी बताते हुए खुद कंपोजर ने बताया था कि मां ने ही चेन्नई में ल़की देखी थी और वह परिवार से बात करने गई थी. एक किस्सा ये भी मशहूर है कि पहले एआर रहमान की फैमिली सायरा बानो की बहन को देखने के लिए गए थे लेकिन फिर किस्मत ने जोड़ी सायरा और रहमान की बना दी थी.
एआर रहमान और सायरा बानो की पहली मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात 6 जनवरी 1995 में हुई थी. ये कंपोजर का 28वां बर्थडे था. वो बहुत ही छोटी सी मुलाकात थी. दोनों की बातचीत फोन पर खूब हुआ करती थी. उस वक्त सायरा कच्छी और इंग्लिश में बात किया करती थीं. तब कंपोजर ने कहा था कि उन्हें शादी करनी है तो उन्हें इंग्लिश में बात करनी होगी. बता दें एआर रहमान के तीन बच्चे हैं.
पहले भी आई थी दिक्कतें
एक बार एआर रहमान ने बताया था कि वह साउथ इंडियन फैमिली से आते हैं और उनकी पत्नी गुजरात के कच्छ से. जब दोनों डिफरेंट जगह के लोग मिलते हैं तो परिवार में काफी दिक्कतें आती हैं. मगर बड़ी बेटी खातिजा के जन्म के बाद दोनों के बीच सब सही हो गया था.