Arbaaz Khan Shura Khan: ग्रॉसरी खरीदारी के लिए निकले अरबाज खान और शूरा खान, तस्वीरों में कैद हुआ कपल का अंदाज

Arbaaz Khan Wife Shura Khan Shopping: अरबाज खान और शूरा खान की जबसे शादी हुई है, तबसे चर्चा में रहते हैं. दोनों की आए दिन तस्वीरें देखने को मिलती है. अब शुक्रवार को दोनों ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए निकले. इससे पहले दोनों एक सेलून पर भी गए थे. आइए दिखाते हैं दोनों की फोटोज.

1/5

अरबाज खान की पत्नी

शुक्रवार को अरबाज खान दूसरी पत्नी शूरा खान संग शॉपिंग पर निकले. दोनों की कैजुअल लुक में ये तस्वीरें देखने को मिली. जहां दोनों ही पैप्स से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं. मगर पपाराजी ने उन्हें कैप्चर कर ही लिया.

 

2/5

शूरा का लुक

बात करें शूरा के लुक की तो वह कुर्ता और जींस के साथ स्पोर्ट्स शूज में नजर आ रही हैं. वहीं अरबाज खान भी कैजु्अल लुक में दिख रहे हैं. कॉलर वाली टीशर्ट और ट्राउजर में 56 साल के अरबाज खान दिखाई दिए.

3/5

शूरा खान और अरबाज खान

शूरा खान और अरबाज खान ने पिछले साल ही शादी की है. अभी दोनों के निकाह को चंद महीने ही हुए हैं. अक्सर दोनों साथ साथ स्पॉट होते हैं.

4/5

शॉपिंग के लिए निकले

जैसे शुक्रवार को शूरा खान और अरबाज खान शॉपिंग के लिए निकले. इस दौरान दोनों को ग्रॉसरी खरीदते हुए देखा गया.

5/5

पूरा दिन की मस्ती

ठीक इससे पहले दोनों साथ में सेलून पर भी गए थे. जहां अरबाज खान और शूरा को स्पॉट किया गया था. कुल-मिलाकर शुक्रवार को दोनों साथ साथ घूमे और एक दूसरे के साथ समय बिताया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link