दौलतमंद बनने के लिए लोग करते हैं इन 5 अंगूठियों पर भरोसा, ये हैं चमत्कारिक रत्न के फायदे

Astrology Magical Rings: आपने अक्सर लोगों को ज्योतिष के जानकारों की सलाह पर तरह-तरह की अंगूठी पहने देखा होगा. कोई सांप वाली तो कोई कछुए या घोड़े की नाल वाली अंगूठी पहने नजर आ जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इन अंगूठियों को पहनने के क्या-क्या फायदे होते हैं. साथ ज्योतिष के जानकार किन लोगों को और क्यों ये अंगूठी पहनने की सलाह देते हैं.

दीपेश ठाकुर Jan 29, 2025, 12:38 PM IST
1/5

सांप वाली अंगूठी

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो सांप वाली अंगूठी पहनने से कालसर्प और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही, यह ग्रहण दोष से मुक्ति दिलाकर सौभाग्य में अपार वृद्धि करती है. लेकिन ध्यान रहे कि सांप वाली अंगूठी सिर्फ चांदी, तांबे या अष्टधातु का ही धारण करना चाहिए. धातु और समस्या के आधार पर इसे अलग-अलग उंगलियों में धारण किया जाता है.

2/5

कछुए वाली अंगूठी

कछुए की अंगूटी धारण करने से भाग्य में वृद्धि होती है. कहा जाता है कि इस अंगूठी को धारण करने से व्यक्ति के काम अपने आप बनने लगते हैं. इसके अलावा करियर और कारोबार में उन्नति के भी योग बनते हैं. कछुए वाली अंगूठी चुंबक की तरह धन को खींचती है. इसे पहनने वालों के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं.

3/5

घोड़े की नाल की अंगूठी

अगर किसी इंसान की कुंडली में शनि-दोष, शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या चल रही है तो घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनना काफी शुभ होता है. 

4/5

अष्टधातु की अंगूठी

अष्टधातु से बनी अंगूठी नवग्रहों को संतुलित करती है. अष्टधातु से बनी अंगूठी पहनने से कार्यक्षेत्र में सफलता, स्वास्थ्य में सुधार और मन में अच्छे विचार आते हैं.

5/5

सूर्य की अंगूठी

सूर्य के आकार वाली अंगूठी पहनने से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. नौकरी, व्यवसाय में उन्नति होती है. इसके अलावा यह अंगूठी कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link