बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक: अंतिम दर्शन कर रो पड़े सलमान खान, बिलखते दिखे बेटे जीशान तो टूट गईं शिल्पा शेट्टी, फ्यूनरल PHOTOS

Baba Siddique Funeral: 66 साल के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत ने हर किसी को रुला दिया है. बाबा सिद्दीकी ना केवल बड़े राजनेता थे बल्कि उनकी पहुंच बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा थी. उनके आखिरी दर्शन करने बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और राजनीति जगत के कई बड़े सितारे बाबा के घर पहुंचे और उनके आखिरी दर्शन किए. बाबा सिद्दीकी को शनिवार देर रात गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. देखिए बाबा सिद्दीकी के घर की फोटोज जिसमें सितारे उनके आखिरी दर्शन करने उनके घर पहुंचे.

शिप्रा सक्सेना Oct 13, 2024, 23:21 PM IST
1/11

रो पड़े सलमान खान

सलमान खान के लिए बाबा सिद्दीकी क्या थे इसका सबूत ये तस्वीरें हैं. एक्टर बाबा सिद्दीकी के घर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे तो उनकी आंखें आंसू से लबालब भरी थी. मुरझाया चेहरा और दोस्त को खोने का दर्द उनकी आंखों और चेहरे से साफ झलक रहा है.

 

2/11

भर गया सलमान खान का दिल

एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आए. साथ ही उनके चारों तरफ टाइट सिक्योरिटी भी दिखी. लेकिन सभी की आंखें भाईजान के चेहरे को देखकर थम गई. एक्टर का मायूस चेहरा उनके जिगरी दोस्त को खोना का दर्द साफ बयां कर रहा है.

 

3/11

टूट गए बेटे जीशान

पिता को खोने का दर्द क्या होता है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. पिता को खोकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान टूट चुके हैं. देखिए उनका ये फोटो.

4/11

पति संग पहुंचीं सना खान

सना खान पति मुफ्ती अनस के साथ बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचीं. सना ने हिजाब पहना हुआ है और उनके घर से आंसुओं को पोंछते बाहर जाते हुए नजर आईं. जबकि उनके पति अनस उन्हें संभालते दिखे.

5/11

अंतिम दर्शन करने पहुंचीं माही

टीवी एक्ट्रेस माही विज प्रिटेंड सूट पहनकर बाबा सिद्दीकी के आखिरी दर्शन करने पहुंचीं. एक्ट्रेस का चेहरा मुरझाया हुआ नजर आया.

 

6/11

पहुंचे करण सिंह ग्रोवर

टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर व्हाइट कलर की टी शर्ट और ब्लैक लूज पजामा पहने बाबा सिद्दीकी के घर जाते हुए नजर आए. देखिए बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर लगा उनके समर्थकों का हुजूम.

7/11

गुमसुम दिखे जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा के पति और बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल सफेद कलर का कुर्ता पायजामा पहने बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे. देखिए ये फोटो.

 

8/11

यूलिया वंतूर

यूलिया वंतूर सफेद कलर का कुर्ता पायजामा और ब्लैक कलर का दुपट्टा ओढ़े बाबा सिद्दीकी के घर जाते नजर आईं.

 

9/11

अर्पिता खान और सोहेल पहुंचे

जबकि सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान भाई सोहेल खान के साथ बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचीं.

10/11

शिखर और वीर पहाड़िया

अब देखिए शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया की ये तस्वीर.ये दोनों बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने के बाद उनके घर के बाहर स्पॉट हुए. 

11/11

सूरज पंचोली और पूजा भट्ट

सूरज पंचोली और पूजा भट्ट भी बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. देखिए ये तस्वीर.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link