Banyan Tree Benefits: औषधि का खान है बरगद का पेड़, छाल से लेकर पत्तों तक सब है गुणकारी
Banyan Tree Benefits: बरगद का पेड़ औषथि का खजाना है. इसके पत्ते से लेकर तना, छाल और जड़ से लोग लाभान्वित होते हैं. अगर किसी व्यक्ति को का इम्युनिटी कमजोर है तो बरगद के छाल का काढ़ा बनाकर पी लेने भर से शरीर की शक्तियां बढ़ जाती है. तो आईए जानते हैं बरगद के गुण.
बरगद के पत्तों को सेंक लें और फिर उसमें तेल लागकर इसे बांध लें ऐसा करने से इंसान को जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है
बरगद के पत्तियों को पीसकर लेप तैयार कर लें. इस लेप को शरीर पर हल्के हाथ से मालिश करें. ऐसा करने से खुजली की समस्या दूर हो जाती है.
बरगद के पत्ते को पीस लें फिर पिसे हुए पत्तों का सेवन करें. ऐसा करने से न सिर्फ त्वचा ग्लो करता है बल्कि पाचन तंत्र में भी आराम मिलता है.
जिन लोगों को अस्थमा की शिकायत है तो ऐसे लोग बरगद के पत्ते को पीसकर सेवन करें. जिससे अस्थमा में आराम मिल सकता है.
अगर किसी व्यक्ति के पूरे शरीर में दर्द रहता हो तो उसके छाल को उबालकर पी लें. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे भरपूर लाभ मिलता है.
बरगद की जड़ों में एंटी ऑक्सीडेंट गुण समाए होते हैं. ऐसे में चेहरे से झुर्रियों को दूर करने के लिए इसके जड़ का प्रयोग करें. ऐसा करने से चेहरा ग्लो करता है.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)