Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी पर इन सिपंल रंगोली डिजाइन से घर को सजाएं, मां शारदे का आगमन होगा अति शुभ

Saraswati Puja 2025 Rangoli: हिंदुओं के लिए बसंत पंचमी का पर्व बहुत महत्व रखता है. इस त्योहार पर ज्ञान, कला संगीत आदि की अधिष्ठात्रि देवी माता सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन रंगोली बनाने से सकारात्मकता फैलती है.

1/10

बसंत पंचमी का त्योहार कब

इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी 2025 को हैं. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी के पर्व का बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन पीले कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बारे में बताया गया है.

2/10

सरस्वती पूजा का पर्व

सरस्वती पूजा के पर्व को और खास बनाने के लिए क आप कुछ सिंपल रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. (basant panchami 2025 simple rangoli designs) सिंपल डिजाइन के रूप में आप इस डिजाइन को पूजा वाली जगह पर बना सकते हैं.

3/10

सिंपल रंगोली डिजाइन

अगर आप भी सरस्वती पूजा को खास बनाना चाहते हैं तो इस सिंपल रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ रंगों की जरूरत होगी. आपको कुछ फूलों की भी जरूरत होगी. यह रंगोली की डिजाइन एकदम यूनिक है. 

4/10

सुंदर और सिंपल

मां सरस्वती की पूजा करने से पहले आपर स्कूल,कॉलेज या फिर घर के आंगन में इस खूबसूरत रंगोली डिजाइन (basant panchami rangoli designs) को बना सकते हैं. यह सुंदर तो है ही सिंपल भी है. 

5/10

रंगोली की इस डिजाइन को देखिए

रंगोली की इस डिजाइन को देखिए, ये न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि इसको बनाना भी बहुत आसान है. रंगोली की ये डिजाइन सुंदर भी है और इसे आप बहुत ही कम समय में बनाकर तैयार कर सकते हैं.

6/10

पूजा वाले स्थान की सुंदरता

बसंत पंचमी (basant panchami 2025) के दिन अगर इस रंगोली डिजाइन को बनाए जिसमें मां सरस्वती केंद्र में विराजमान दिखाई गई हैं तो इससे पूजा वाले स्थान की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी. रंगोली के इस डिजाइन में देख सकते हैं.

7/10

मां सरस्वती जी को हमेशा वीणा के साथ

मां सरस्वती जी को हमेशा वीणा के साथ ही देखा जाता है. ऐसे में मां सरस्वती की पूजा के शुभ अवसर पर आप वीणा वाली इस रंगोली को बना सकते हैं. मां सरस्वती के आगमन पर ऐसी रंगोली (basant panchami 2025 simple rangoli designs) घर को सुंदर बनाएगी.

8/10

बसंत पंचमी

बसंत पंचमी माघ महीने में मनाई जाती है. इस दिन से ठंड खत्म होता है और गर्मी का आगमन होने लगता है ऐसे में इस दिन अगर रंगोली (Saraswati Puja 2025 simple rangoli designs) बनाएं तो इसे बहुत शुभ माना जाता हैं. 

9/10

पीले और सफेद

रंगोली बनाते समय अगर पीले और सफेद रंगों को उपयोग में लाएं तो इससे रंगोली बहुत सुंदर बनेगी क्योंकि यह दोनों रंग माता सरस्वती को बहुत काफी प्रिय है. ऐसे में अप इस रंगोली को पूजा वाले दिन बना सकते हैं. 

10/10

रंगोली डिजाइन

सरस्वती पूजा पर अगर आप रंगोली बनाना चाहते हैं तो आपको इस रंगोली डिजाइन (rangoli designs for Saraswati Puja 2025) को ट्राई करना चाहिए. यह रंगोली घर की शोभा तो बढ़ाएगी ही इसके साथ ही घर में सकारात्मकता भी बढ़ाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link