कभी 1983 के वर्ल्ड चैंपियंस को देने के लिए नहीं थे पैसे, अब टीम इंडिया पर बरस रहे करोड़ों, इस तरह ताकतवर बना BCCI

BCCI वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ी शक्ति है, लेकिन अपने शुरुआती दिनों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी संघर्ष भी किया. तमाम चुनौतियों को पार करते हुए जब कपिल देव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 1983 में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया, और जब वतन लौटी तो उस समय BCCI के पास इतना पैसा भी नहीं था कि वो टीम का ग्रैंड वेलकम कर सके.

तरुण वर्मा Sat, 06 Jul 2024-11:58 am,
1/7

BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपए

BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. यह बात हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था जब BCCI के पास 1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम को देने के लिए पैसे नहीं थे. वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम को BCCI ने 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया है. इतना बड़ा इनाम शायद ही किसी अन्य देश के बोर्ड ने अपनी टीम को दिया होगा.

2/7

वर्ल्ड चैंपियंस को देने के नहीं थे पैसे

BCCI वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ी शक्ति है, लेकिन अपने शुरुआती दिनों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी संघर्ष भी किया. तमाम चुनौतियों को पार करते हुए जब कपिल देव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 1983 में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया, और जब वतन लौटी तो उस समय BCCI के पास इतना पैसा भी नहीं था कि वो टीम का ग्रैंड वेलकम कर सके.

3/7

लता मंगेशकर ने जुटाया था फंड

हाल यह था कि 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इनाम के तौर पर भेंट देने के लिए BCCI को फंड जुटाने पर भी मजबूर होना पड़ा. उस समय BCCI की मदद की थी मशहूर गायक लता मंगेशकर ने, जिन्होंने म्यूजिक कन्सर्ट करके टीम इंडिया के लिए फंड जुटाया था और तब जाकर हर खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपए मिले थे.

4/7

ताकतवर बोर्ड बना BCCI

हालांकि, यहां से BCCI के हालात बदलते गए और धीरे-धीरे BCCI ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू की. ऐसे कई पुराने किस्से हैं, लेकिन हम उन वर्ल्ड कप के बारे में बात करेंगे जिनमें भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

5/7

टी20 वर्ल्ड कप 2007

यह टी20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 रन से हराकर 24 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीता था. ऐसे में बीसीसीआई ने 10 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी थी. बोर्ड ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह को एक करोड़ रुपए अलग से दिए थे.

6/7

2011 वनडे वर्ल्ड कप

महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया ने वानखेड़े में श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में हराकर इतिहास रचा था. टीम इंडिया ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था. धोनी की टीम को BCCI ने 39 करोड़ रुपए दिए थे.

7/7

टी20 वर्ल्ड कप 2024

BCCI ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार टी20 चैंपियन टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को BCCI ने टीम इंडिया को इसका चेक सौंपा दिया है. यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो इनाम के तौर पर आज तक किसी अन्य देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी विनिंग टीम को नहीं दी है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link