OTT पर फिल्में देखने के हैं शौकीन? ये Earbuds घर पर देंगे सिनेमाहॉल का जोरदार एक्सपीरियंस
Earbuds for Best Music Experience: अगर आप म्यूजिक सुनने या फिर गेमिंग करने और OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखे के लिए किफायती ब्लूटूथ ईयरबड्स तलाश रहे हैं तो आपके लिए हम दमदार ऑप्शन लेकर आएं हैं जिनमें से आप अपना पसंदीदा ऑप्शन चुन सकते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि इनकी कीमत भी कम है. ऐसे में इन्हें खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
नॉइज़ बड्स VS104 प्रो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स की कीमत वर्तमान में ₹1,599 है. ग्राहक न्यूनतम ₹2,000 की खरीदारी पर J&K क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर ₹500 तक का 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं. डिवाइस में एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है. यह ईएनसी के साथ एक क्वॉड माइक से लैस है. इसके अलावा, यह 14.2 मिमी ड्राइवर भी प्रदान करता है और ब्लूटूथ 5.3 संस्करण पर चलता है.
क्वॉड माइक ईएनसी के साथ Truke Buds Vibe ANC ब्लूटूथ ट्रूली वायरलेस इन ईयरबड्स 1,499 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहक न्यूनतम ₹2,000 की खरीदारी पर J&K क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर ₹500 तक का 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. डिवाइस में एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक का प्लेटाइम, 4-एमएस लो लेटेंसी और ब्लूटूथ संस्करण 5.3 ऑफर किया जाता है.
boAt Airdopes 458 की कीमत वर्तमान में ₹1,599 है. ग्राहक न्यूनतम ₹2,000 की खरीदारी पर J&K क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर ₹500 तक का 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक का प्लेटाइम देता है.
ओप्पो एनको बड्स इन ईयर की कीमत अमेज़न पर ₹1,770 है. ग्राहक न्यूनतम ₹2,000 की खरीदारी पर J&K क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर ₹500 तक का 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है. यह इंटेलिजेंट कॉल नॉइज़ कैंसलेशन से लैस है. इसके अलावा, यह 80ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी प्रदान करता है और ब्लूटूथ 5.2 संस्करण पर चलता है.
Mivi Commando X9 नॉइस कैंसिलेशन जैसे दमदार फीचर्स से लैस है जो एक नेक्स्ट लेवल ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है. आपको बता दें कि इसका तकरीबन हर फीचर यूजर्स को काफी पसंद आएगा उसके पीछे वजह है कि कंपनी ने इसे खासतौर से गेमिंग के लिए तैयार किया है ऐसे में गेमर्स को हर फीचर बेहद ही दमदार चाहिए होता है और उन्हीं के हिसाब से इसे तैयार किया गया है. फ्लिपकार्ट से आप इसे महज 1999 रुपए में खरीद सकते हैं.