परिवार में हो सकती है तकरार, मेष-सिंह समेत 4 राशि वालों को होगा कष्‍ट, पढ़ें राशिफल

Today`S Horoscope 03 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope (ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी) : आज 3 नवंबर 2024, रविवार को अनुराधा नक्षत्र और सौभाग्य योग है. चंद्रमा तेजी से बढ़ते हुए तुला राशि से निकलकर वृश्चिक में प्रवेश करेंगे. चंद्रमा के वृश्चिक राशि में जाते ही उनकी पावर में कमी आ जाएगी क्योंकि यहां वह नीचे के हो जाते है. भैया दूज का पर्व और यमराज के सहयोगी चित्रगुप्त भगवान का पूजन आज के दिन मनाया जाएगा, इसी के साथ ही पंचदिवसीय दीपावली पर्व की पूर्णता भी आज है. ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

श्रद्धा जैन Nov 03, 2024, 06:08 AM IST
1/12

मेष

वर्कलोड अधिक होने के कारण इस राशि के लोगों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन झलक सकता है. व्यापारिक मामले में बड़े भाई या पिता का सहयोग मिलेगा, उनके सुझाव आपके लिए बड़े काम के साबित होंगे. प्रेम संबंध में खींचतान हो सकती है, विचारों में मतभेद होने के कारण  आज के दिन आप दोनों के बीच तकरार होने की आशंका है. मूड ठीक न होने के कारण न तो किसी काम में मन लगेगा और न ही मनोरंजन में, जिस कारण अपना अधिकांश समय अकेले में बिताने का प्रयास करेंगे. लापरवाही के कारण सेहत से जुड़ी कोई समस्या पुनः उभरने की आशंका है, इस ओर सतर्क रहे.

2/12

वृष

वृष राशि के लोग मेहनत के बल पर आज के दिन कुछ बड़ा हासिल करने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग को कामकाज में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह अस्थाई होंगी जिसकी वजह से आपके कार्य ज्यादा देर के लिए नहीं रुकेंगे. मानसिक रूप से मजबूत रहें, किसी अपने को खोने का अप्रिय संदेश प्राप्त होने की आशंका है. जीवनसाथी या दोस्तों के साथ यात्रा की प्लानिंग होगी. यदि यात्रा करने जा रहे हैं, तो जरूरी दवा साथ ले जाना न भूलें, खासतौर से जिन लोगों को ट्रैवलिंग करने में वॉमिटिंग और जी मिचलाने जैसी समस्या होती है.

3/12

मिथुन

इस राशि के लोग काम से संबंधित जरूरी बातों को बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचें. निवेश के लिए दिन अनुकूल है, लेकिन याद रहे इससे जुड़ी आपको जरूरी जांच पड़ताल भी करनी है. प्रेम संबंध में या किसी करीबी रिश्ते में अहंकार का टकराव होने की आशंका है. युवा वर्ग खर्च और बचत के बीच का संतुलन बनाकर चलें, दिखावे बाजी के जाल में फंसने से बचे अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से कार्य से छुट्टी लेनी पड़ सकती है. लिवर फैटी स्टेज में जा सकता है इसलिए खानपान पर ध्यान दें और सेहत को लेकर अनदेखी करने से बचें.

4/12

कर्क

कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है, ग्राहक आपके व्यवहार से संतुष्ट होंगे और अच्छी खरीदारी भी करेंगे. जो लोग सिंगल है, उनकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है, जिनके प्रति आप आकर्षक भाव महसूस करेंगे. दांपत्य जीवन के संबंध को मजबूत बनाने के लिए जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बनाएंगे. सेहत में आपको लगातार परिश्रम करने से बचना है, अन्यथा मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव होने की आशंका है.

 

5/12

सिंह

कंपटीशन की वजह से इस राशि के लोगों के सुख चैन में कमी आने की आशंका है, कंपटीशन करें लेकिन अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का भी ध्यान रखें. आज के दिन अच्छा लाभ होने की संभावना है, जिससे व्यापारी वर्ग की आर्थिक स्थिति में अपेक्षात्मक सुधार होता दिखाई दे रहा है. अनावश्यक रूप से संतान पर पहरेदारी या उनके साथ सख्ती करने से बचना है अन्यथा आपके और उनके बीच दूरी आ सकती है. विद्यार्थी वर्ग के किए सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करना शुभ रहेगा. सिर दर्द की समस्या होने की आशंका है, यदि नींद पूरी नहीं हुई है तो सबसे पहले तो सोने का प्रयास करें उसके बाद ही कोई दवा ले.

6/12

कन्या

कन्या राशि के लोग विपरीत परिस्थिति में बुद्धि विवेक से काम ले. जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ होने की संभावना है. युवा वर्ग अपने विचारों को प्रभावी ढंग से पेश करके, नए अवसरों का स्वागत करेंगे. रिश्तो में ईमानदारी और स्पष्टता बनाए रखें, यदि जीवनसाथी या अन्य किसी पारिवारिक सदस्य की कोई बात पसंद नहीं आ रही है, तो इस संबंध में सीधे उस व्यक्ति से बात करें न कि किसी और सदस्य से कहें. जिन लोगों को जोड़ों में दर्द और कमर दर्द की शिकायत है, मौसम में बदलाव की वजह से उनकी समस्या बढ़ने की आशंका है.

7/12

तुला

इस राशि के लोगों का आत्मविश्वास अहंकार में न बदले साथ ही अधीनस्थों और सहकर्मियों के साथ विनम्र व्यवहार रखें, इन दोनों बातों का ध्यान रखें. व्यापारिक कार्यों के साथ-साथ घरेलू और निजी जीवन पर भी ध्यान देने की जरूरत है. आर्थिक दृष्टि के लिहाज से दिन अनुकूल है रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है. युवा वर्ग खरीदारी से जुड़ा कोई भी फैसला सोच समझकर लें और ऑनलाइन खरीदारी करने से भी बचें. परिवार के किसी सदस्य की इच्छाओं को पूरा करने को तैयार करेंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलने की संभावना है, संतान की उन्नति देखकर मन प्रसन्न होगा. यदि आपको शुगर की समस्या है, तो खान पान संतुलित रखे साथ ही इसे चेक भी करते रहें.

8/12

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग अपने कार्यों को लेकर काफी प्रोफेशनल रहेंगे, अपने साथ अधीनस्थों को भी प्रोफेशनल रहने की सलाह देंगे. आज के दिन व्यापारी वर्ग आधे अधूरे कार्यों को पूरा करने की शुरुआत करेंगे, जिसमें वह काफी हद तक सफल भी होंगे. युवा वर्ग अपनी छवि को बेहतर बनाए रखने के लिए दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करें. छोटी-छोटी बातों को तूल देने की बजाय काम पर ध्यान देना है. पारिवारिक माहौल आज के दिन ठीक-ठाक रहेगा. मौसमी या किसी पुराने बीमारी के कारण शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

9/12

धनु

बेवजह का अहंकार और क्रोध इस राशि के लोगों की नौकरी के लिए खतरा बन सकता है, इस ओर सतर्क रहें. कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, जो अर्थपूर्ण और लाभदायक साबित होगी. परोपकार करना अच्छी बात है लेकिन दूसरों की भलाई के चक्कर में अपने कार्य और जिम्मेदारियों को इग्नोर करने से भी बचना है. रिश्तों में बेहतर सामंजस्य स्थापित होने के साथ वैवाहिक जीवन में भी मिठास बढ़ेगी. आलस्य का अनुभव होगा, ठंडी तासीर वाले भोजन के से सेवन से भी बचें क्योंकि जुकाम, खांसी होने की आशंका है.

 

10/12

मकर

मकर राशि के लोग आर्थिक मामलों में सावधानी से काम करें. खासतौर जो लोग किसी संस्था के अकाउंटेंट है, उन्हें सजग रहना है. जिन व्यापारियों ने कोई लोन या कर्ज ले रखा है, उनके पास तकादे के लिए आज लेनदार का फोन आ सकता है. जरूरत के हिसाब से युवा वर्ग को अपने विचारों के साथ कुछ समझौते यानी कि उसमें परिवर्तन करने पड़ सकते हैं. धर्म कर्म के काम में भागीदारी बढ़ेगी और आप दूसरों की मदद के लिए बढ़ चढ़कर आगे आएंगे.  सेहत की बात करे, तो वह आज के दिन ठीक रहने वाली है, बस वाहन प्रयोग सावधानी के साथ करना है.

 

11/12

कुंभ

इस राशि के जो लोग वित्तीय सलाहकार है, उनके लिए दिन शुभ है किसी बड़ी कंपनी की ओर से बुलावा आ सकता है. आज के दिन किए गए लॉन्ग टर्म निवेश भविष्य के लिए लाभदायक साबित होंगे. युवा वर्ग आगे बढ़ने के बाद भी पीछे के लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगे, उनके संपर्क में रहेंगे जो उन्हें औरों से अलग बनाने का काम करेगी. घर के छोटे सदस्यों का मार्गदर्शन करने का मौका मिल सकता है. गर्दन और चेहरे से जुड़े किसी तरह की समस्या होने की आशंका है.

12/12

मीन

मीन राशि के लोगों को रोजमर्रा के काम के साथ अन्य कार्यों के लिए भी भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. काम में अच्छे प्रदर्शन का जुनून अपेक्षित लाभ दिलाने में मदद करेगा. युवा वर्ग की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, ऑनलाइन कोई कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं. परिवार के कुछ सदस्यों में आपको लेकर गलतफहमी हो सकती है, जिसे दूर करने के प्रयास आपको करने चाहिए. क्षारीय और तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें, क्योंकि पित्त बनने की वजह से सेहत खराब महसूस होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link