चंकी पांडे पर लुटाया वाइफ भावना ने प्यार, सालों पुरानी अनसीन तस्वीरों में कहर ढा रहा है कपल, देखें फोटोज
Bhavana Pandey Unseen Photos: अनन्या पांडे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पर पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस की मां भावना पांडे चर्चा में है. भावना पांडे ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में नजर आ रही फोटोज को आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. सालों पुरानी तस्वीरों में पूरा चंकी परिवार बहुत अलग नजर आ रहा है. वहीं, भावना और चंकी पाडें काफी यंग दिखाई दे रहे हैं. आइए आप भी देखिए इन तस्वीरों को और जानिए कि यह क्यों खास है.
भावना पांडे का पोस्ट
बीते दिन भावना और चंकी पांडे की शादी को 26 साल पूरे हो गए हैं. भावना पांडे ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हमारी शादी को 26 साल हो गए हैं. लव यू चंकी पांडे." इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फराह खान जैसे तमाम सितारों ने भी कमेंट किया.
बहुत यंग नजर आया कपल
सालों पुरानी फोटो में भावना पांडे में ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. वहीं, चंकी पांडे पेंट कोर्ट में डैशिंग दिखाई दे रहे हैं. फोटो में दोनों एक दूसरे के काफी क्लॉज दिखाई दे रहे हैं. भावना ने अपने हसबैंड के कंधों पर हाथ रखा हुआ है.
क्यूट नजर आईं अनन्या
भावना ने एक फोटो पूरे परिवार की भी पोस्ट की है. फोटो में अनन्या पांडे काफी क्यूट और छोटी दिखाई दे रही हैं. वहीं, भावना पांडे खुद काफी कमाल की नजर आ रही हैं. इस फोटो में अनन्या की बहन भी दिखाई दे रही है.
फैमिली फोटो देखें
इस फैमिली फोटो में पूरा चंकी परिवार दिखाई दे रहा है. यह सारी अनसीन फोटोज है, जिनको शेयर करते हुए भावना ने 26 सालों का सफर साझा किया है. फोटो में अन्या पांडे स्टाइलिश कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं.
रोमांटिक है कपल
चंकी पांडे ने खुद एक दफा खुलासा किया था कि वो शादी से पहले भी भावना से घंटों फोन पर बाते किया करते थे. 26 साल बाद भी दोनों खास बोंड शेयर करते हैं.