भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
Country Without Mosques Bhutan: दुनिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बड़ी आबादी है और अधिकांश देशों में मस्जिद हैं. लेकिन भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा है, जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम रहते हैं लेकिन मस्जिद एक भी नहीं है.
Bhutan Religion Islam: दुनिया के लगभग हर देश में नागरिकों को अपनी इच्छानुसार धर्म मानने और धार्मिक स्थल बनाने की इजाजत है. यही वजह है कि जिस देश में जिस धर्म-संप्रदाय के लोग रहते हैं, वहां उनका प्रार्थना स्थल भी होता है. लेकिन भूटान एक ऐसा अनूठा देश है, जहां इस्लाम धर्मावलंबी तो रहते हैं लेकिन एक भी मस्जिद नहीं है.
भूटान की आबादी
भूटान की कुल आबादी केवल 7.5 लाख है. इसमें 75 फीसदी लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं, 22.6 फीसदी हिंदू हैं और करीब 7 हजार मुसलमान लोग भी रहते हैं.
मंदिर-मठ हजारों पर नहीं है मस्जिद
बौद्ध और हिंदू आबादी सबसे ज्यादा होने के कारण भूटान में बौद्ध मंदिर, मठ के साथ और बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर हैं. लेकिन इस देश में एक भी मस्जिद नहीं है. दरअसल, भूटान में मुस्लिमों को अपनी इबादतगाह या मस्जिद बनाने की अनुमति नहीं है.
घर पर ही करते हैं नमाज अदा
मस्जिद ना होने के कारण भूटानी मुस्लिम अपने घर पर ही नमाज अदा करते हैं. भारत के इस पड़ोसी देश के मुसलमानों ने साल 2008 में भारत सीमा पर स्थित जयगांव में एक मस्जिद बनवाई थी. खास मौकों पर ये मुस्लिम इसी मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने जाते हैं.
धर्म परिवर्तन पर सख्त पाबंदी
भूटान में मुस्लिमों की तरह रोमन कैथोलिक भी हैं, देश में इनकी आबादी 1 फीसदी है. भूटान में हर नागरिक को मनचाहा धर्म मानने और उसका पालन करने की पूरी धार्मिक स्वतंत्रता दी गई है, लेकिन यहां किसी भी प्रकार के धर्म परिवर्तन पर सख्त पाबंदी है.
नहीं मनाते गैर बौद्ध-हिंदू त्यौहार
भूटान में गैर बौद्ध धार्मिक इमारतें और त्योहार मनाने पर रोक है लेकिन यहां कई हिंदू त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं. इसमें दशहरा प्रमुख है और दशहरे पर भूटान में सार्वजनिक अवकाश रहता है.
दुनिया का सबसे खुशहाल देश
भूटान के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है, वो है यह दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से एक है. खुशी के स्तर को मापने के लिए सकल राष्ट्रीय खुशी (जीएनएच) स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है. भूटान का औसत जीएनएच स्कोर 7.59 है, जो दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
भूटान की खुशहाली की वजह
भूटान के खुशहाल होने के पीछे कई कारण हैं. यहां सिनेमा और टेलीविजन के विकल्प सीमित हैं. भूटान में शांति और संधारणीय जीवन के प्रति प्रतिबद्धता है. जिससे लोग मानसिक शांति महसूस करते हैं और तनाव से दूर रहते हैं. इसके अलावा यहां लोग लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हैं. भूटान की प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन मठ, और समृद्ध जैव विविधता भी लोगों के खुश रहने में अहम भूमिका निभाती है.