मनारा का मिनी ड्रेस में कूल अवतार, डेजी ने बिखेरा ग्लैमर का जलवा; शिव ठाकरे के नए गाने के लॉन्च पर सितारों की महफिल

Shiv Thakare Music Video Koi Baat Nahi: `बिग बॉस` फेम शिव ठाकरे का हाल ही में सोनिया बंसल के साथ एक म्यूजिक वीडियो सामने आया है. इस म्यूजिक वीडियो `कोई बात नहीं` के लॉन्च पर बिग बॉस और छोटे परदे के कई सितारों ने शिरकत की.

1/8

शिव ठाकरे

बिग बॉस फेम शिव ठाकरे और एक्ट्रेस सोनिया बंसल के म्यूजिक वीडियो 'कोई बात नहीं' का लॉन्च महाकाली केव्स रोड, मुंबई में हुआ. इस इवेंट में बिग शिव ठाकरे, सोनिया बंसल, म्यूजिक वीडियो से जुड़े लोग और बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स पहुंचे. इवेंट में शिव ठाकरे सफेद रंग की पैंट और काले रंग की टीशर्ट के साथ नीले रंग की जैकेट पहनकर पहुंचे थे.

2/8

सोनिया बंसल

वहीं, एक्ट्रेस सोनिया बंसल सफेद रंग के बेहद ग्लैमरस आउटफिट को पहनकर पहुंची थीं. सफेद थाई स्लिट स्कर्ट के साथ उन्होंने सफेद क्रॉप टॉप और जैकेट पहनी थी, जिसमें वह काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रही थीं.

3/8

अंजलि आनंद

'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद काले रंग की पैंट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाली शर्ट पहनकर पहुंची थीं.

 

4/8

डेजी शाह

एक्टर और कोरियोग्राफर डेजी शाह इस इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसके साथ उन्होंने काले रंग की हील्स पहनी थी. 

 

5/8

खानजादी

बिग बॉस फेम फिरोजा खान उर्फ खानजादी इस इवेंट में काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची. सफेद रंग के कोट पैंट स्टाइल ड्रेस में खानजादी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. खानजादी ने इस ड्रेस के साथ बैंग और दो चोटियां करके आई थीं, जिसमें वह काफी क्यूट भी लग रही थीं.

 

6/8

मनारा चोपड़ा

मनारा चोपड़ा शिव ठाकरे के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर प्रिंटेड ड्रेस पहनकर पहुंची थी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था और लाल रंग की लिप्सटिक के साथ लुक को पूरा किया.

7/8

अकांक्षा पुरी

एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी रेड कलर के क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनकर पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने काले रंग के नी लेंथ बूट्स पहने थे.

 

 

8/8

आयशा खान

'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान इस इवेंट के लिए पिंक कलर की स्किन टाइट ड्रेस पहनकर पहुंची थी, जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही थीं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link