Elvish Yadav BB OTT 2 Winner: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते ही मचा दिया था हंगामा, अब धांसू प्राइज मनी लेकर घर लौटे एल्विश

BB OTT 2 Winner Elvish Yadav: बिग बॉस सीजन 2 के विनर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव बन गए. बतौर वाइल्ड कार्ड उन्होंने घर में एंट्री ली थी.

पूजा चौधरी Aug 15, 2023, 06:01 AM IST
1/5

एल्विश यादव बने विनर

बिग बॉस ओटीटी के विनर का ऐलान हो चुका है और जीत का सेहरा सजा है फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के सिर. फाइनलिस्ट बनते ही उनकी जीत के कयास लगाए जा रहे थे और ठीक वैसा ही हुआ. एल्विश की फैन आर्मी ने उन्हें शो का विनर बना दिया है.

2/5

ली थी वाइल्ड कार्ड एंट्री

बतौर वाइल्ड कार्ड ही एल्विश ने घर में एंट्री ली थी और इस लिहाज से उन्होंने बाकी फाइनलिस्ट से कम ही वक्त घर में गुजारा. लेकिन घर में आते ही उन्होंने एक जबरदस्त माहौल बना दिया था. जिसके कारण उन्हें ना पहचानने वाले लोग भी उनके फैन बन गए थे

3/5

घर में आते ही बना दिया था माहौल

एल्विश यादव का मजाकिया अंदाज घरवालों को भी भाया और दर्शकों को भी. कहा गया था कि घर में उनके आने से मानो जान सी आ गई थी. लेकिन कुछ ही समय बाद एल्विश ने कंटेस्टेंट से पंगा लिया और घर में उनके खूब झगड़े हुए. इन्हीं झगड़ों में वो आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और लिमिट क्रॉस कर बैठे.

4/5

अभिषेक-एल्विश में हुई कड़ी टक्कर

एल्विश की जबरदस्त फैन फोलोइंग थी फिनाले से पहले ही उनके पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की गई और ये कोशिश रंग भी लाई. उन्हें जबरदस्त वोट मिले. हालांकि सलमान के मुताबिक अभिषेक और एल्विश के बीच मुकाबला कांटे का था दोनों के बीच वोट का काफी कम अंतर था लेकिन एल्विश जीत गए.

5/5

मिली 25 लाख रूपए प्राइज मनी

प्राइज मनी की बात करें तो ट्रॉफी के अलावा उन्हें 25 लाख रूपए मिले हैं जिसे पाकर एल्विश और भी खुश हैं. इस शो से वाकई एल्विश को पूरे देश में फेमस कर दिया. इससे पहले यूथ के बीच ही वो सबसे ज्यादा पॉपुलर थे.    

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link