ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, 99% लोगों को नहीं होता पता, आप न करें गलती

Bluetooth Speaker: ब्लूटूथ स्पीकर आजकल हर घर में पाया जाने वाला एक आम गैजेट बन गया है. ज्यादातर लोग ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इसमें बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है. चाहे आप पार्टी कर रहे हों या बस घर पर आराम कर रहे हों, एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकता है. लेकिन, बाजार में इतने सारे ऑप्शंस मौजूद हैं कि अच्छा स्पीकर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन आप परेशान न हों. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने लिए अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर चुन सकते हैं.

रमन कुमार Thu, 12 Sep 2024-1:26 pm,
1/5

साउंड क्वालिटी

अगर आपको गहरा और पावरफुल बेस पसंद है, तो ऐसे स्पीकर की तलाश करें जिसमें रेडिएटर या ड्यूल ड्राइवर हों. साथ ही उसकी साउंड क्वालिटी क्लियर और बिना किसी खराबी के होनी चाहिए. सुनिश्चित करें कि स्पीकर कमरे के लिए पर्याप्त हो.

 

2/5

कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ वर्जन का ध्यान रखें. लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन (5.0 या उससे ऊपर) बेहतर रेंज और स्थिरता प्रदान करता है. उसमें अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन होने चाहिए. स्पीकर में ऑक्स या USB पोर्ट भी होते हैं, जो ज्यादा कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करते हैं.

 

3/5

बैटरी लाइफ

अगर आप पोर्टेबल स्पीकर ले रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि बैटरी लाइफ अच्छी हो जो आपको अच्छा प्लेबैक टाइम प्रदान करे. यह जानना भी जरूरी है कि स्पीकर को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है. 

 

4/5

पोर्टेबिलिटी

स्पीकर का साइज और वजन भी मायने रखता है. अगर आप स्पीकर को कहीं ले जाना चाहते हैं, तो एक हल्का और कॉम्पैक्ट मॉडल चुनें. अगर आप इसे पानी के आसपास उपयोग करना चाहते हैं, तो एक वाटर रेजिस्टेंट या वाटरप्रूफ स्पीकर चुनें. 

 

5/5

अतिरिक्त फीचर्स

ऐसा स्पीकर चुनें जिसमें आपको ज्याद फीचर्स मिलें. कुछ स्पीकर में Google Assistant या Siri जैसे वॉइस असिस्टेंट फीचर्स बिल्ट-इन होते हैं. इससे आपको स्पीकर को चलाने में आसानी होगी और मजा भी आएगा. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link