बॉलीवुड का वो स्टार.. जिसने 16 की उम्र में एक्टिंग के लिए छोड़ा घर, दी कई हिट फिल्में; शादीशुदा एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम

Guess This Bollywood Actor: इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंसे के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. हालांकि, इसके लिए कुछ स्टार्स को काफी संघर्ष भी करना पड़ा. आज हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे कम उम्र में अपने सपनों को पूरा करने लिए घर छोड़ दिया था और काफी मशक्कत के बाद आज वो इंडस्ट्री की बेहतरीन स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. क्या आपने इन्हें पहचाना?

वंदना सैनी Dec 18, 2024, 14:24 PM IST
1/5

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर

Guess This Bollywood ActorGuess This Bollywood Actor

आज हम यहां आपको जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने बेहद कम उम्र में स्टार बनने का सपना देखा था और इसके लिए ही उन्होंने कम उम्र में घर तक छोड़ दिया था. वो इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर हैं. उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है और उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र भी किया है कि उन्हें इंडस्ट्री में अच्छे मौके मिले हैं, भले ही वे एक आउटसाइडर हैं. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में. 

2/5

कम उम्र में देखे बड़े सपने

Bollywood Actor Harshvardhan RaneBollywood Actor Harshvardhan Rane

हम यहां हर्षवर्धन राणे के बारे में बात कर रहे हैं जिनका जन्म एक तेलुगू मां और मराठी पिता के घर हुआ था. उन्होंने 16 साल की उम्र में एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई का रुख किया था. शुरुआत में उन्होंने 2008 में टीवी शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ के दूसरे सीजन में एक छोटा सा किरदार निभाया. फिल्मों में पहचान बनाने से पहले वे 'फिल्म ब्रांडिंग' के काम से जुड़े थे. साल 2010 में तेलुगू फिल्म ‘थाकिता थाकिता’ से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 2016 में ‘सनम तेरी कसम’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. 

3/5

फिल्मों का सफर और एक गलत फैसला

हर्षवर्धन को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ में एक अहम किरदार का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने ये कहते हुए ठुकरा दिया था कि वे विलेन का किरदार नहीं निभाना चाहते. हालांकि, बाद में उन्हें अपने इस फैसले पर काफी अफसोस भी हुआ. क्योंकि उनका मानना था कि भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनना उनके करियर के लिए फायदेमंद हो सकता था. इसके बाद वो ‘सनम तेरी कसम’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘तारा वर्सेज बिलाल’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आए. 

4/5

शादीशुदा एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम

हर्षवर्धन राणे अपनी प्रोफशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. एक समय वे ‘मोहब्बतें’ और कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर रहे थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद उनका नाम शादीशुदा एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हर्षवर्धन और संजीदा का रिश्ता उनकी पर्सनल लाइफ में बदलाव का कारण बना. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्तों को लेकर कोई बात नहीं की. 

5/5

हैं बेहतरीन फोटोग्राफर और बाइक राइडर

हर्षवर्धन ने अपनी कड़ी मेहनत और अभिनय कौशल के दम पर खुद को फिल्मी दुनिया में स्टेबल किया है. उन्होंने अपने 16 साल के करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का दिल जीता. एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ वे एक शानदार फोटोग्राफर और बाइक राइडर भी हैं, जिसका अंदाजा उनके फैंस उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से लगा सकते हैं, जो उनकी फोटोग्राफी और बाइक राइडिंग की फोटोज भरा पड़ा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link