17 की उम्र में की पहली शादी, हो गया तलाक, दुनिया से छिपाया बेटी का सच; फिर 47 की उम्र में एक्टर संग रचाई दूसरी शादी
Guess This Bollywood Actress: इंडस्ट्री में ऐसे बेहद सी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. ये भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस एक्ट्रेस की पहली शादी महज 17 साल की उम्र में हुई थी, जो ज्यादा समय तक चल नहीं पाई थी. इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस ने ये भी छिपाया था कि इनकी एक बेटी है. क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना?
बॉलीवुड की हसीना...
इंडस्ट्री में आप ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस के बारे में जानते होंगे, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. ये भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस अदाकारा ने भी अपने जीवन में ऐसा समय देखा जिससे निकल पाना इनके लिए आसान नहीं था. चलिए जानते हैं इस बॉलीवुड की हसीना के बारे में.
कौन है ये बॉलीवुड हसीना?
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी. इन्होंने अपने 21 साल के करियर में 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही इन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. ये एक्ट्रेस ज्यादातर अपने बोल्ड सीन को लेकर सुर्खियों में रही हैं. इतना ही नहीं इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं, जो इनको बेहद पसंद करती है. हम यहां 'देव डी' और 'साहब' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकीं माही गिल की बात कर रहे हैं.
21 साल पहले किस्मत आजमाने आईं मुंबई
माही का जन्म 19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में हुआ था. उनके पिता पंजाब सरकार में उप आर्थिक सलाहकार थे और माता लेक्चरर थीं. माही के दो भाई हैं, नवनीत गिल और शिवेंद्र गिल. उन्होंने सेंट कबीर पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से शुरुआती पढ़ाई की और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से थिएटर में मास्टर्स किया. इसके बाद अपनी किस्मत आजमाने के लिए वे मुंबई आ गईं. जहां उन्होंने 2003 में फिल्म 'हवाएं' से की थी.
17 की उम्र में पहली शादी, दुनिया से छिपाया बेटी का सच
माही जब 17 साल की थीं, जब उनकी शादी हो गई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया. माही का कहना था कि उस समय वे मैच्योर नहीं थीं. हालांकि, अब उनके अपने एक्स हसबैंड से दोस्ती का रिश्ता है. पर्सनल लाइफ पर कम बात करने वाली माही ने 2019 में अपने फैंस को तब हैरान कर दिया था, जब उन्होंने एक बच्ची के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो उनकी बेटी है. माही ने खुलासा किया कि वे रिलेशनशिप में हैं, लिव-इन में रह रही हैं और उनकी तीन साल की बेटी का नाम वेरोनिका है.
बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहती थीं एक्ट्रेस
माही ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम कभी सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन जानकारी के मुताबिक, वो केरल के एक बड़े बिजनेसमैन थे. माही ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कुछ भी छिपाया नहीं, बस उनसे इस बारे में किसी ने सवाल नहीं किया. हालांकि, बाद में उनका बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में माही ने बताया था, 'मैं स्वभाव से शर्मीली हूं. मेरी ऐसी कई पर्सनल बातें हैं, जिन्हें मैंने कभी सार्वजनिक नहीं किया'.
47 की उम्र में एक्टर संग रचाई दूसरी शादी
इसके बाद पिछले साल 2023 में माही ने एक बड़ा खुलासा किया कि उन्होंने एक्टर रवि केसर से शादी कर ली है. फिलहाल, माही, रवि और उनकी बेटी वेरोनिका के साथ गोवा में रह रही हैं. दोनों की की पहली मुलाकात 2019 में वेब सीरीज 'फिक्सर' के सेट पर हुई थी. उन्होंने लगभग 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2023 में दोनों ने अपनी शादी का खुलासा किया. वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी 20 साल पहले बनी फिल्म 'नाम' नवंबर 2024 में रिलीज हुई.