ये है बॉलीवुड का महाफ्लॉप हीरो, दे चुका 3 वाहियात डिजास्टर मूवी, देख पीट लेंगे माथा; करा चुका करोड़ों का नुकसान
Bollyood Flop Hero: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने पहली फिल्म से ही बॉक्स ऑफिस पर ढाबा बोल दिया. कोई हिट मशीन बन गया तो कोई कई साल बाद भी एक हिट फिल्म को तरस रहा है. आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताएंगे जिसे सिनेमाजगत में 5 साल हो गए हैं. लेकिन उसने अभी तक तीन फिल्में दी हैं और तीनों ही वाहियात है. यहां तक कि मेकर्स को करोड़ों का भी नुकसान हुआ. जानिए ये हीरो कौन है और किस एक्ट्रेस से शादी की है.
कौन है ये हीरो?
ये एक्टर कोई और नहीं जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) हैं. जहीर ने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में जहीर के अपोजिट वेटरन एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन थीं. लेकिन फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो बुरा हाल हो गया. ये मूवी नोटबुक है. जो 2019 में आई थी.
पहली फिल्म पिटी
इसके बाद जहीर इकबाल 'डबल एक्सल' फिल्म में दिखे. इस फिल्म का भी वही हाल हुआ जो पहली मूवी का हुआ था. इसमें जहीर के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी थे. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट 15 करोड़ था. लेकिन कई दिन तक थिएटर में लगे रहने के बावजूद भी ये मूवी 5 करोड़ भी कलेक्शन नहीं जुटा पाई थी.
दे चुके 3 डिजास्टर फिल्में
बैक टू बैक दो डिजास्टर फिल्म के बाद जहीर इकबाल ने साल 2024 में एक बार फिर से स्क्रीन पर उतरे. ये फिल्म थी 'रुसलान'. इसमें आयुष शर्मा के अलावा जहीर इकबाल, विद्या मालवड़े और सुनील शेट्टी भी थे. फिल्म जैसे ही थिएटर में उतरी तो जल्द ही उतर भी गई थी.
6 महीने से हनीमून पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 25 करोड़ था और फिल्म ने दुनियाभर में महज 4.75 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी.जहां एक ओर जहीर का फिल्मी करियर एकदम ठप्प रहा तो वहीं उनकी लव लाइफ एकदम हिट रही. एक्टर ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा से इसी साल 23 जून को शादी की. शादी के बाद से ही ये कपल बीते 6 महीने से हनीमून पर है. ये दोनों फिलिपींस, यूएस, इटली और ऑस्ट्रेलिया की सैर कर चुके हैं.
खुद फ्लॉप, हिट एक्ट्रेस को बनाया बीवी
इन दोनों ने एक दूसरे को करीबन 7 साल तक डेट किया और उसके बाद शादी के बंधन में बंधे. ये शादी सोनाक्षी ने अपने घर ही परिवार, करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में की थी. जहीर जहां बीते 5 साल से फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे हैं तो वहीं सोनाक्षी का सिनेमाजगत में रुतबा है. उनकी गिनती हिट एक्ट्रेस में होती है.