इंडस्ट्री का वो हीरो, जिसने दर्जनों फ्लॉप देने के बाद ठुकराई कई बड़ी फिल्में, 5 साल बाद वापसी पर बोले- `डर लगता था काम मिलेगा...`

Guess This Bollywood Flop Actor: फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह हैं जहां हर किसी का सिक्का नहीं चलता. भले ही वो सालों तक खुद को घिसता ही क्यों न रहे. ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में की, लेकिन आज वो ही सितारे किसी-किसी फिल्म में साइड रोल में नजर आते हैं, तो ऐसे उन स्टार्स की तो कोई गारंटी ही नहीं, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हों. आज हम आपको ऐसे ही हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने दर्जनों फ्लॉप फिल्में देने बाद अब 5 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी की.

वंदना सैनी Jan 30, 2025, 07:18 AM IST
1/5

इंडस्ट्री का फ्लॉप हीरो

Guess This Bollywood Flop ActorGuess This Bollywood Flop Actor

आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने 13 साल के करियर में 11 फ्लॉप फिल्में और सिर्फ 3 हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, फ्लॉप फिल्मों के डर से इस एक्टर ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी और अब इन्होंने 5 साल बाद वापसी की है. वो इस वक्त ओटीटी पर धमाल मचा रही एक शानदार एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सभी फिल्म के साथ-साथ उनके अभिनय की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना? 

2/5

13 साल के करियर में दी सबसे ज्यादा फ्लॉप

Guess This Bollywood Flop ActorGuess This Bollywood Flop Actor

जी हां, हम यहां नील नितिन मुकेश की बात कर रहे हैं, जिनको आखिरी बाद 2019 में 'बायपास रोड' में देखा गया था और ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप हुई थी. नील ने 'जॉनी गद्दार', '7 खून माफ' और 'वजीर' जैसी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई थी. हाल ही में उन्होंने 5 साल बाद एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'हिसाब बराबर' से वापसी की है. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया है और ये नील की पहली ओटीटी फिल्म है. इसमें उनके साथ आर. माधवन और कृति कुल्हर्णी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

3/5

5 साल बाद की शानदार वापसी

ये फिल्म 24 जनवरी को जी5 पर रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नील नितिन मुकेश ने डीएनए इंडिया को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वे इतने सालों तक फिल्मों से दूर क्यों रहे? 'हिसाब बराबर' के लिए हां क्यों कहा और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर उनकी क्या राय है? एक्टर ने बताया कि हर कोई उनकी फिल्म की तारीफ कर रहा है उनका फोन लगातार बज रहा है. इस फिल्म में वे मिकी मेहता के किरदार में नजर आ रहे हैं. 

4/5

ठुकराए कई बड़ी फिल्मों के ऑफर

उन्होंने बताया, 'जिनमें बड़े बजट की फिल्में भी शामिल थीं'. हालांकि, लगातार प्रोजेक्ट्स मना करने की वजह से उन्हें ये डर भी सताने लगा कि क्या इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा. उन्होंने बताया, 'कई बार डर लगता था कि इतने ऑफर ठुकराए हैं, आगे काम मिलेगा या नहीं. कई बार ऐसा भी हुआ कि मैंने किसी फिल्म के लिए हां कर दी, लेकिन फिर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की समस्या के चलते वो फिल्म ही बंद हो गई. ऐसे हालातों के बीच मुझे 'हिसाब बराबर' का ऑफर मिला और मैंने इसके लिए हां कर दी, जो अच्छी चल रही है'. 

5/5

विलेन के किरदार से मिली पहचान

अपनी ग्रे-शेड भूमिकाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका करने से मना कर दिया था और इसकी एक खास वजह थी. उन्होंने बताया, 'इस फिल्म में मेरा किरदार मिकी मेहता एक मायने में रेशनल है. ये सिर्फ हीरो की जिंदगी खराब करने वाला किरदार नहीं है, बल्कि इसमें एक पूरी कहानी और संघर्ष है. वो अपने दिमाग से पैसा कमाता है, लेकिन जब माधवन के किरदार राधे मोहन की दखलअंदाजी बढ़ती है, तो उसका गुस्सा भी बढ़ता है. मेरे किरदार में कई शेड्स हैं, जबरदस्त डायलॉग्स हैं और यही वजह थी कि मैंने इस फिल्म के लिए हां की'. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link