Manasvi Mamgai: कौन हैं बिग बॉस के घर से इस हफ्ते एविक्ट होने वालीं मनस्वी ममगई? जीत चुकी हैं मिस इंडिया का ताज
Bigg Boss 17 Manasvi Mamgai: बिग बॉस सीजन 17 में एक हफ्ते पहले बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के बाद मनस्वी ममगई अचानक ही सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. लेकिन उनका बिग बॉस का सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है. जी हां...मनस्वी ममगई को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पर आप क्या जानते हैं कि आखिर मनस्वी ममगई कौन हैं. अगर नहीं तो यह खबर आप ही के लिए है.
मनस्वी ममगई का जन्म साल 1988 में दिल्ली में हुआ था, हालांकि वह उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं. मनस्वी ने पढ़ाई मॉडलिंग चंडीगढ़ से की है. मनस्वी ने साल 2006 में मॉडल लुक इंडिया, 2008 में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल और 2010 में फेमिसा मिस इंडिया वर्ल्ड का टाइटल जीता था.
मिस इंडिया का ताज सिर सजने के बाद मनस्वी ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. मनस्वी ने साल 2014 में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म एक्शन-जैक्सन से डेब्यू किया था. फिर मनस्वी काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल में जरूरी रोल निभाती दिखाई दी थीं. मनस्वी ने अपनी मॉडलिंग से तो लोगों को इंप्रेस किया है लेकिन वह एक्टिंग से लोगों के दिलों में नहीं उतर पाई हैं.
मनस्वी ममगई अमेरिका के सबसे बड़े भारतीयों के संगठन रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसी के साथ वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार कर चुकी हैं.
मनस्वी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और जमकर अपनी बोल्ड फोटोज और लुक्स से बवाल काटती नजर आती हैं.
मनस्वी ममगई की बिग बॉस के तीसरे हफ्ते में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. लेकिन उन्हें एक हफ्ता भी खेल दिखाने का मौका नहीं मिला. और बीते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कम वोट्स की वजह से घर से बेघर कर दिया.