Diwali 2023: कियारा-सिद्धार्थ से कैटरीना-विक्की तक, बॉलीवुड के पॉवर कपल्स की कुछ ऐसी रही दिवाली
Bollywood Diwali Celebration: दिवाली के त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हटने वाले थे. हर किसी ने अपने अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट की है, जिसकी झलक एक्टर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है.
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा: कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद पहली दिवाली थी. जिसे कपल ने दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. सिद्धार्थ और कियारा ने दिवाली पर ट्विनिंग करते हुए व्हाइट कलर के आउटफिट्स पहने थें. फोटो में कियारा कटस्लीव व्हाइट सूट पहने तो सिद्धार्थ कुर्ता पजामा में खूब जच रहे है. लाइटिंग और फ्लॉवर डेकोरेशन के बीच कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी कमाल लग रही है.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह: दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर अपनी दिवाली की फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में एक्ट्रेस अपने हस्बैंड रणवीर सिंह के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में कपल पूजा-पाठ करता दिख रहा है.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर: आलिया भट्ट ने भी खास अंदाज में फैंस को दिवाली विश की है. एक्ट्रेस ने अपनी दिवाली पोस्ट में रणबीर कपूर से लेकर अपनी बहन के साथ-साथ राहा की भी झलक दिखाई है. आलिया की दिवाली फोटोज बेहद ही क्यूट हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की दिवाली भी परफेक्ट रही है. कपल ने दिवाली वाली फोटो में व्हाइट कलर में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. जहां एक तरफ कैटरीना कैफ व्हाइट फ्लॉवर प्रिंट साड़ी में पति विक्की कौशल का हाथ थामे में दिख रही हैं. वहीं व्हाइट सेल्फ में फूलों वाली कढ़ाई के कुर्ते में विक्की भी खूब हैंड्सम लग रहे हैं.
करीना कपूर: करीना कपूर ने भी दिवाली पर अपनी फैमिली पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में सैफ अली खान व्हाइट धोती और कुर्ता पहने दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने पिंक कलर का सूट पहना है. और करीना कपूर के दोनों लाड़ले भी कुर्ता और धोती में स्टाइल दिखा रहे हैं.