बॉलीवुड का वो सुपरस्टार.. जिसने 2 साल में दी लगतार 7 फ्लॉप, फिर 1 फिल्म से हिला डाला बॉक्स ऑफिस; पहचाना?

Guess This Bollywood Superstar: हिंदी सिनेमा में कई स्टार्स और चल गए. लेकिन उनमें से कुछ ऐसे ही, जो आज भी अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. कई स्टार्स ऐसे होते हैं, जो फ्लॉप फिल्मों की मार से झेलने के बाद इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो कभी हार नहीं मानते और एक दिन उनके मेहनत रंग लाती है. आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे अपने सालों के करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया, जिनमें कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी रहीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

वंदना सैनी Dec 17, 2024, 08:44 AM IST
1/5

बॉलीवुड का सुपरस्टार

आज हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ अपने फिजिक्स से भी फैंस को खूब इंप्रेस किया था. लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं. इन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इनको ऐसे समय का भी सामना करना पड़ा, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी, जिसके बाद इनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उनकी किस्मत फिर चमका दी. क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?

2/5

कौन है ये बॉलीवुड एक्टर?

इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी. अपने 21 साल के करियर में उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. आज भी फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी जबरदस्त बॉडी और फिजिक्स के दीवाने हैं. इस एक्टर को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और आज इनका नाम इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स में से एक है. हम यहां 17 दिसंबर, 1972 को मुंबई में जन्म जॉन अब्राहम की बात कर रहे हैं, जो आर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

3/5

लगातार फ्लॉप होने लगी थीं फिल्में

2003 में 'जिस्म' मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन ने 'धूम', 'वाटर', 'दोस्ताना', 'रेस 2', 'शूटआउट एट वडाला' और 'पठान' जैसी शानदार फिल्मों में अपने काम से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. जॉन ने बड़े पर्दे पर हीरो से लेकर विलेन तक कई किरदार निभाए हैं और हर बार फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि, 2005 के बाद उनकी किस्मत ने कुछ ऐसे फेर फेरा कि उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी थीं. इसके बाद उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. 

4/5

2 साल में दी 7 फ्लॉप फिल्में

2005 में 'गरम मसाला' फिल्म के हिट होने के बाद उनकी तमाम फिल्में फ्लॉप होने लगी थी. 2006 से लेकर 2008 तक उन्होंने एक के बाद एक 7 फ्लॉप फिल्में दी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी. इनमें 'जिंदा' (2006) 'बाबुल' (2006), 'काबुल एक्सप्रेस' (2006), 'सलाम ए इश्क' (2007), 'वॉटर' (2007), 'नो स्मोकिंग'(2007), 'धन धना धन गोल' (2007) फ्लॉप हुई थीं. हालांकि, उनकी दो फिल्में 'दोस्ताना' (2008) औसत और 'टैक्सी नंबर 9 2 11' (2006) सेमी हिट साबित हुई थी.  

5/5

2009 में हाथ लगी एक बड़ी ब्लॉकबस्टर

इसके बाद अचानक उनकी किस्मत ने पलटी मारी और उनके हाथ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर लगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. वो थी 'न्यूयॉर्क'. इस फिल्म में उनके साथ नील नितिन मुकेश, कैटरीना कैफ और इरफान खान जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म 9/11 हमले के बाद अमेरिका में मुसलमानों की स्थिति को दिखाती है. जॉन अब्राहम की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 28 करोड़ के बजट में 78 करोड़ की कमाई की थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link