बॉलीवुड की टॉप सिंगर, 18 की उम्र में की पहली शादी, 3 बच्चों के बाद लिया तलाक, 25 साल तक रहीं सिंगल; 41 की उम्र में फिर बनीं दुल्हन
Guess This Bollywood Top Singer: इंडस्ट्री में कई सिंगर ऐसे हैं जो अपने गानों से सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन्हीं में से ये सिंगर हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. अपनी सुरीली आवाज से इस एक्ट्रेस ने कई हिट और सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनको आज भी खूब पसंद किया जाता है. ये सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं. इसी साल इस टॉप सिंगर ने 41 की उम्र में दूसरी शादी अपने फैंस को चौंका दिया था. चलिए बताते हैं इस सिंगर के बारे में.
बॉलीवुड की टॉप सिंगर
इंडस्ट्री में कई सिंगर्स ऐसे हैं, जो अपनी आवाज और गानों से लंबे समय से इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. इनमें एक सिंगर के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जादूई आवाज से लाखों-करोड़ों को दिलों का जीता. इस सिंगर ने दर्जनों हिट और सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है. हालांकि, ये सिंगर अपने गानों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. आइए जानते हैं इस सिंगर के बारे में.
कौन है ये इंडस्ट्री की टॉप सिंगर?
हम यहां जिस सिंगर के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने ‘बेबी डॉल’ और ‘चिटियां कलाईयां’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. जी हां, हम यहां कनिका कपूर की बात कर रहे हैं. 21 अगस्त, 1978 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मी कनिका की पहली शादी 1988 में राज चंद्रलोक से हुई थी. उस समय कनिका की सिर्फ 18 साल थी. हालांकि, शादी के बाद ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और साल 2012 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. इस शादी के कनिका के तीन बच्चे हैं.
तलाक के बाद 25 साल रहीं सिंगल
उनके तीनों बच्चों के नाम आयाना, समारा और युवराज हैं. बच्चों की परवरिश करते हुए कनिका ने अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. 25 साल तक सिंगल रहकर सफलता का सफर तय करने के बाद उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया और साल 2022 में उन्होंने लंदन में एक भव्य समारोह में बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी से शादी की. उनकी दूसरी शादी के फंक्शन धूमधाम से हुए, जिसमें उन्होंने पेस्टल रंग के आउटफिट्स पहने थे. उनकी दूसरी शादी ने हर किसी को चौंका दिया था.
दो साल पहले 41 की उम्र की शादी
कनिका ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. हालांकि, उन्हें दूसरी शादी के लिए ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में कनिका ने बताया कि गौतम के साथ उनकी दोस्ती 15 साल पुरानी थी. 2014 में उन्होंने पहली बार गौतम से शादी के लिए पूछा था, लेकिन गौतम को लगा कि वो मजाक कर रही हैं. इसके बाद 2020 में उन्होंने फिर से शादी की बात की और दो साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदल दिया. आज वे साथ में एक खुशहाल लाइफ जी रहे हैं.
कनिका कपूर का करियर
वहीं, अगर कनिका के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआत 2012 में की थी, जब उन्होंने अपना पहला गाना 'जुगनी जी' रिलीज किया था. गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद 2014 में फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के गाने 'बेबी डॉल' से उन्हें बहुत पहचान मिली. उनको इंडस्ट्री में उन्हें 12 साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं, जैसे 'चिट्टियां कलाइयां', 'लवली' और 'देसी लुक'. कनिका ने 50 से ज्यादा गाने गाए हैं और कई लाइव शो भी किए हैं, जिनमें कुछ बड़े इवेंट्स भी शामिल हैं.