42 साल में 500 से ज्यादा फिल्में.. दर्जनों हुईं हिट, 400 करोड़ की संपत्ति; फिर भी किराए पर रहता है ये दिग्गज कलाकार

Guess This Veteran Bollywood Actor: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो, खासकर तब वो लाखों-करोड़ों में कमाई कर रहा है और वो भी फिल्म इंडस्ट्री में. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे बड़े स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में न जाने कितनी हिट फिल्मों में काम किया, जिनके लिए उनको लाखों-करोड़ों की फीस मिली होगी और आज भी मिलती होगी. ये स्टार 400 करोड़ की संपत्ति का मालिक है, लेकिन बावजूद इसके वो किराए के घर में रहता है. चलिए जानते हैं क्यों?

वंदना सैनी Nov 24, 2024, 16:15 PM IST
1/5

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में मुंबई के रेलवे स्टेशन पर कई रातें बिताईं. 1984 में इस एक्टर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और कई हिट फिल्में दीं. जवानी के दौर में इस एक्टर ने एक रिटायर, मिडिल क्लास बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाया. इन्होंने अपने करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी कुल संपत्ति करीब 400 करोड़ की है, लेकिन बावजूद वो आज भी किराए के घर में रहते हैं. क्या आप इस एक्टर का नाम बता सकते हैं?

2/5

क्या आपने इन दिग्गज कलाकार पहचाना?

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जो शुरुआत में अपना करियर बनाने के लिए किराए पर रहते हैं, लेकिन जल्द ही सफलता हासिल करने के बाद करोड़ों का बंगला या घर खरीद लेते हैं. लेकिन इस स्टार ने अभी तक अपना खुद का घर नहीं खरीदा. जबकि इस एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में 42 साल हो चुके हैं और अपार सफलता हासिल करने के बाद भी वो सादगी से रहना पसंद करते हैं. इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में 'आगमन' से की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1984 में आई फिल्म 'सारांश' से मिली थी. 

3/5

आज कर मुंबई में नहीं खरीदा अपना घर

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां 7 मार्च, 1955 को हिमाचल प्रदेश में जन्में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की बात कर रहे हैं. जिन्होंने की फिल्म में विलेन से लेकर कॉमेडी रोल अदा किए और 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीते. इसके अलावा उन्हें हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने 2004 में पद्मश्री और 2006 में पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. इतने सालों में उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं, नाम, पैसा और शोहरत कमाई. लेकिन मुंबई में अपना घर नहीं खरीद सके और आज भी किराए के मकान में रहते हैं.

4/5

किराए पर रहना पसंद करते हैं दिग्गज एक्टर

हाल ही में अनुपम खेर ने Curly Tales के साथ बातचीत में बताया कि वे खुद के घर के बजाय किराए के घर में रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं किराए के अपार्टमेंट में रहता हूं क्योंकि मैं घर का मालिक नहीं बनना चाहता. ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि हर महीने किराया देकर रहना सही है।. जिस पैसे से घर खरीदा जा सकता है, उसे अपने बैंक में रखें और उसी से किराया दें'. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने बताया, 'मेरा मानना है कि किसी को संपत्ति या घर छोड़ने की बजाय, हमें जिंदगी में ही दूसरों को कुछ अच्छा देना चाहिए'. 

5/5

400 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं अनुपम खेर

उन्होंने खुद बताया कि उन्होंने अपनी मां के लिए शिमला में एक घर खरीदा है. दरअसल, एक बार उन्होंने मजाक में अपनी मां से कहा था कि वे उनके लिए घर लेंगे. वहीं, अपनी पत्नी किरण खेर के बारे में उन्होंने कहा कि शुरुआत में उसे ये फैसला थोड़ा अजीब लगा था, लेकिन अब वे भी इसे स्वीकार कर चुकी हैं. अनुपम ने ये भी बताया कि किरण का खुद का एक घर चंडीगढ़ में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम की कुल संपत्ति करीब 405 करोड़ रुपए है और उनकी सालाना कमाई लगभग 30 करोड़ रुपए है, यानी हर महीने करीब 3 करोड़ रुपए कमाते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link