17वें दिन भी छाई रही `पुष्पा 2`, `मुफासा` ने भी मारी तगड़ी दहाड; `विदुथलाई पार्ट 2` और `वनवास` का ऐसा रहा हाल

Box Office Collection: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर चार बड़ी फिल्में छाई हुई हैं, जिनमें अल्लू अर्जुन की फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` को दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है और बाकी तीन फिल्मों का दूसरा दिन रहा. हालांकि, कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म इन तीनों फिल्मों से कोसो आगे है, लेकिन अगर इन तीनों फिल्मों की कमाई के बारे में बात करें तो `पुष्पराज` के बाद बॉक्स ऑफिस पर `मुफासा: द लायन` की दहाड़ सुनाई दे रही है. चलिए जानते हैं किस फिल्म से अब तक कितनी कमाई कर ली है.

वंदना सैनी Dec 22, 2024, 10:58 AM IST
1/5

बॉक्स ऑफिस पर भीड़ रही चार फिल्में

Box Office CollectionBox Office Collection

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 4 बड़ी फिल्मों के बीच अच्छी खासी भीड़त देखने को मिल रही है. हालांकि, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बाकी की तीन फिल्मों से कमाई के मामल में बहुत आगे है. लेकिन उन तीन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कैसे हाल ये तो जानना बनता है. चलिए तो बताते हैं किसने किसको मात दी और रिलीज के दूसरे दिन किसने कितनी कमाई की. 

2/5

17वें दिन भी छाई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2

Box Office CollectionBox Office Collection

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिल्म की कमाई में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है. 16वें दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट आई थी, लेकिन 17वें दिन वो कमी भी पूरी हो गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 17वें दिन 25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 1029.9 करोड़ हो गई. साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1508 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

3/5

मुफासा: द लायन किंग ने भी मारी तगड़ी दहाड

'मुफासा: द लायन किंग' ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन अच्छी खासी कमाई की. ये फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म डिज्नी की 1994 की क्लासिक फिल्म 'द लायन किंग' का प्रीक्वल है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.8 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने दोगुना कमाई करते हुए 14 करोड़ का शानदार बिजनेस किया. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 22.80 करोड़ हो गया है.  

4/5

विदुथलाई पार्ट 2 ने भी दिखाया दम

इसके अलावा 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' भी पहले दिन से शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने ओपनिंग डेट पर 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाते हुए अच्छी कमाई की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 8 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 15.50 करोड़ हो गई है. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है वीकेंड पर फिल्म कमाल दिखा पाएगी.

5/5

वनवास का हो रहा बुरा हाल

वहीं, अगर नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' की बात करें तो फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. फिल्म ने पहले दिन महज 6 लाख की कमाई की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की उछाल देखने को मिली. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 90 लाख का कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 1.55 करोड़ हो गई है. ऐसे में हो सकता है फिल्म वीकेंड पर कुछ कमाल दिखा पाए और अपना बजट निकाल ले. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link