Broom Vastu tips: घर में झाड़ू रखने की सबसे शुभ दिशा, दिन दूना-रात चौगुना बढ़ता है धन

Broom Vastu Shastra: वास्‍तु शास्‍त्र में झाड़ू को बहुत अहमियत दी गई है. इसका संबंध धन और मां लक्ष्‍मी से होता है. वास्‍तु के अनुसार घर में झाड़ू रखने के नियम होते हैं, जिनका पालन करने से घर में हमेशा बरकत रहती है. इसमें घर में झाड़ू रखने की सही दिशा भी शामिल है.

श्रद्धा जैन Jun 11, 2024, 09:33 AM IST
1/5

झाड़ू रखने की दिशा

jhadu rakhne ki disha jhadu rakhne ki disha

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को सही स्‍थान पर और सही तरीके से रखना जरूरी है. वरना घर में झाड़ू को गलत दिशा में रखना बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है. 

2/5

बढ़ती है बरकत

money gain money gain

यदि झाड़ू सही दिशा में रखी जाए घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है. घर की बरकत बढ़ती है. मां लक्ष्‍मी की कृपा से घर में कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है. 

3/5

सबसे शुभ दिशा

broom vastu direction broom vastu direction

घर में झाड़ू रखने के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच की जगह सबसे अच्छी मानी गई है. यहां झाड़ू रखने से घर में धन-दौलत बढ़ती है.  

4/5

खड़ा करके ना रखें झाड़ू

ध्‍यान रहे कि कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को हमेशा लिटाकर या आड़ा करके ही रखना चाहिए. 

5/5

किचन-बेडरूम में ना रखें

झाड़ू कभी भी किचन और बेडरूम में ना रखें. ना ही मुख्‍य द्वार के पास रखें. ऐसा करने से गरीबी, बीमारियां और दुख बढ़ते हैं. झाड़ू को हमेशा इस तरह छिपा कर रखें कि बाहरी व्‍यक्ति को झाड़ू ना दिखे. 

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link