हावड़ा से लेकर विजयवाड़ा तक...गुम हुए तो ढूंढना भी मुश्किल, ये हैं भारत के सबसे बिजी प्लेटफॉर्म
Busiest Railway Station: ये स्टेशन न केवल लाखों यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि भारत के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को भी जोड़ते हैं. इनके बिना भारतीय रेलवे की कल्पना अधूरी है.
Busiest Railway Station
भारत में रेलवे जीवन रेखा की तरह है. रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन की मदद से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. भारत के कुछ रेलवे स्टेशन तो इतने व्यस्त हैं कि यहां एक दिन में लाखों यात्रियों की आवाजाही होती है. आइए, जानते हैं देश के सात सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों के बारे में.
हावड़ा जंक्शन, कोलकाता
हावड़ा जंक्शन भारत के सबसे पुराने और व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है. साल 1854 में स्थापित हावड़ा जंक्शन क्षेत्रफल और संख्या की दृष्टि से भी सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है. इसमें 23 प्लेटफॉर्म हैं.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई
मुंबई का यह ऐतिहासिक स्टेशन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. यहां से हर दिन 30 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं. यह स्टेशन लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ मुंबई की सब-अर्बन रेल सेवाओं का भी केंद्र है.
सियालदह स्टेशन, कोलकाता
कोलकाता का एक और बिजी स्टेशन सियालदह से रोजाना 12 लाख लोग सफर करते हैं. यह स्टेशन सब-अर्बन, लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए महत्वपूर्ण है. यह स्टेशन खासतौर पर पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ता है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
देश की राजधानी स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना 5 लाख लोग सफर करते हैं. इसमें 16 प्लेटफॉर्म हैं और यह उत्तरी भारत को देश के बड़े शहरों से जोड़ता है. मेट्रो और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी इस स्टेशन को और भी खास बनाता है.
पटना जंक्शन, बिहार
बिहार का यह प्रमुख स्टेशन पूर्वी भारत को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है. पटना जंक्शन से हर दिन लगभग 3 लाख लोग सफर करते हैं. पटना जंक्शन से देश के हर एक कोने के लिए ट्रेनें चलती हैं.
दक्षिण भारत के सबसे बड़े हब में से एक चेन्नई सेंट्रल हर दिन लगभग 5 लाख यात्रियों को अपनी सेवाएं मुहैया कराता है. यह स्टेशन तमिलनाडु को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है.
विजयवाड़ा स्टेशन, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जंक्शन से हर दिन लगभग 2 लाख यात्रियों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलती है. विजयवाड़ा स्टेशन दक्षिण और पूर्वी भारत को जोड़ता है.