सर्दियों में सुबह कार स्टार्ट होने में लगता है समय? ये ट्रिक फॉलो करते ही सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम
सर्दियों में कार स्टार्ट होने में समय लगने की समस्या आम है. डीज़ल और पेट्रोल इंजनों कारों में ये समस्या सर्दियों में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. इसके पीछे कई कारण हैं. हालांकि आप इस समस्या के चलते अगर परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको इससे निपटने का तरीका बताने जा रहे हैं.
कार को कवर करें या गराज में पार्क करें
अगर संभव हो, तो कार को खुले में खड़ा करने के बजाय गराज में पार्क करें. इससे इंजन और बैटरी ठंडी नहीं होंगी.
सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें
सर्दियों में लो-विस्कोसिटी इंजन ऑयल का उपयोग करें. यह ठंडे मौसम में आसानी से प्रवाहित होता है और इंजन को जल्दी स्टार्ट करने में मदद करता है.
फ्यूल पंप को प्राइम करें
स्टार्ट करने से पहले कार की चाबी को इग्निशन पोजिशन में 2-3 बार ऑन और ऑफ करें। यह फ्यूल पंप को प्राइम करने में मदद करेगा.
बैटरी की जांच करें
ठंड में बैटरी की परफॉर्मेंस कम हो जाती है। बैटरी टर्मिनल्स को साफ रखें और सुनिश्चित करें कि बैटरी पूरी तरह चार्ज है. अगर बैटरी पुरानी हो गई है, तो उसे बदलवा लें.
इग्निशन ऑन करने के बाद थोड़ा रुकें
अगर आपकी कार में ग्लो प्लग है (अक्सर डीज़ल कारों में होता है), तो इग्निशन ऑन करने के बाद कुछ सेकंड रुकें ताकि ग्लो प्लग गर्म हो जाए। इसके बाद ही स्टार्ट करें. पेट्रोल कारों के लिए भी सीधे स्टार्ट बटन दबाने की बजाय एक-दो बार इग्निशन ऑन करें और फिर स्टार्ट करें.