कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद क्या होगा आपके लिए बेहतर, यहां जानिए मोटे पैकेज वाले करियर ऑप्शन

Career Option After BTech CS: इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स के बीच बीटेक इन कंप्यूटर साइंस का बहुत चलन है. हर स्टूडेंट की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना है. अगर आप कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे हैं या बीटेक करने वाले हैं तो इसके बाद अच्छी सैलरी पैकेज हासिल करने के कई करियर ऑप्शन हैं. आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट जैसी प्रोफ्राइल पर काम कर सकते हैं.

आरती आज़ाद Tue, 16 Apr 2024-11:20 am,
1/8

कई सारे करियर विकल्प

अगर आप कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद करियर में अच्छी ग्रोथ और मोटी सैलरी पैकेज पाना चाहते हैं तो अन्य ब्रांचेस के मुकाबले यह इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स लिए एक बेहतर ऑप्शन है. अगर आप भी कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है.

2/8

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं, जो सबसे बेहतर करियर विकल्प माना जाता है. इनका कीम नए-नए सॉफ्टवेयर डेवलप करना, उनके लिए एप्लीकेशन,  प्रोग्रामिंग डेवलप  और मैनेज करना होता है. 

3/8

सॉफ्टवेयर में आने वाली परेशानियों, कोडिंग और उनकी टेस्टिंग करना होता है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की सॉफ्टवेयर कंपनियों, आईटी कंसल्टेंसी में लगातार डिमांड रहती है. पढ़ाई होते ही ये कंपनियां आपको लाखों का पैकेज ऑफर करती हैं. 

4/8

वेब डेवलपर

कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद आप वेब डेवलपर की नौकरी करने मोटा पैसा कमा सकते हैं. वेब डेवलपर का काम वेबसाइट डेवलप करना और उसका रखरखाव करना होता. 

5/8

वेब डेवलपर Salary

इसके अलावा वेबसाइट पर किसी तरह की प्रॉब्लम को ठीक करके बेहतर एक्सपीरियंस देना का काम भी वेब डेवलपर का होता है. वेब डेवलपर की शुरुआती सैलरी 4-5 लाख रुपये सालाना होती है. वर्क एक्सपीरियंस के साथ यह और बढ़ती जाती है. 

6/8

डेटा साइंटिस्ट

बैंकिंग, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स समेत ज्यादातर सेक्टरों में डेटा साइंटिस्ट की डिमांड रहती है. बीटेक इन सीएस करने के बाद आप इस क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं.  डाटा साइंटिस्ट की शुरुआती सैलरी 5-6 लाख रुपये सालाना होती है. 

7/8

इसके अलावा आप कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर​, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट​, कंप्यूटर साइंस ब्लॉगर​, ​ब्लॉकचेन डेवलपर​, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट​, आईटी कंसल्टेंट​, गेम डेवलपर​ के तौर पर करियर बना सकते हैं. 

8/8

ये भी हैं ऑप्शन

इनमें भी शुरू में आसानी से 5 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है. समय और एक्सपीरियंस के साथ आपकी ग्रोथ होती जाती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link