बिपाशा-करण और प्रियंका-अंकित दिखे शानदार, तो शेफाली जरीवाला ने दिखाया जलवा, देखें आरती सिंह की शादी की Photos
Arti Singh Wedding Photos: आरती सिंह (Arti Singh) और दीपक चौहान (Dipak Chauhan) की शादी मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हुई. शादी में ढेर सारे सितारे गेस्ट पहुंचे. सामने आई तस्वीरों में सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. बहन आरती की शादी के लिए कृष्णा ने भी बहुत खास लुक लिया है. साथ ही सितारे भी बढ़िया तैयार होकर शादी में पहुंचे हैं. आप भी देखें आरती सिंह की शादी की खास फोटोज.
आरती और दीपक की जोड़ी
शादी के लिए आरती का लुक बहुत बढ़िया दिखा. लाल रंग के लहंगे वो किसी किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं. साथ ही दीपक चौहान भी किसी से कम नहीं दिख रहे.
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
आरती की शादी के लिए भाई-भाभी ने मैचिंग आउटफिट पहना है. कश्मीरा साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज और नेकलेस पहनी दिखीं. वहीं, कृष्णा भी शेरवानी में बहुत हैंडसम दिखे.
बाबा सिद्दीकी
आरती सिंह की शादी में बाबा सिद्दीकी भी पहुंचे. फोटो में उनका हर बार की तरह आज भी क्लासी अंदाज देखने को मिल रहा है. पोज देते वक्त उनके चेहरे पर स्वीट स्माइल नजर आई.
कपिल शर्मा
कपिल इन दिनों कृष्णा के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में वो अर्चना के साथ शादी में पहुंचे. तीनों की ही लुक बहुत बढ़िया दिख रहा है.
प्रियंका और अंकित
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने भी एक साथ पोज दिए. दोनों की जोड़ी एक साथ बहुत सुंदर दिखती है.
युविका चौधरी
युविका चौधरी ने भी सुंदर से आउटफिट में लाइमलाइट चुराई. सिंपल लहंगे के साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज और लाइट मेकअप कैरी किया है.
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी साड़ी में खूबसूरत लुक दिखाया. एक्ट्रेस अपने हसबैंड के साथ शादी में पहुंची थीं.
बिपाशा-करण
बिपाशा-करण हमेशा शानदार दिखते हैं. आज भी एक्ट्रेस को पिंक सूट और लाल दुप्पटे वाले सूट में देखा गया. वहीं, करण शरेवानी में डैशिंग दिखे.
टीना दत्ता
टीना दत्ता का स्टाइल और लुक हमेशा ग्लैमरस दिखता है. आज भी वो बहुत सुंदर नजर आईं. उनका मेकअप भी लुक के साथ परफेक्ट दिखा.
शेफाली जरीवाला
कांटा गर्ल शेफाली आरती के साथ बहुत खास बोंड शेयर करती हैं. शादी के लिए उन्होंने मल्टीकलर वाली साड़ी कैरी की. साथ ही में उनके हसबैंड भी हैंडसम दिखे.
तुषार कपूर
इन सभी सितारों के साथ-साथ तुषार कपूर को भी देखा गया. सिंपल अंदाज में भी वो डैशिंग दिखे.