कंगना रनौत ने मंडी में मनाया भाई दूज तो हेमा मालिनी पहुंचीं चेन्नई, पूरी रस्मों-रिवाज से किया टीका; PHOTOS

Celebs Bhai Dooj 2024: भाई दूज का त्योहार पूरे देशभर में मनाया गया. भाई-बहन के प्यार के इस बंधन के दिन की फोटोज से सोशल मीडिया फटा पड़ा है. कोई भाई से दूर रहने पर उसे मिस करते हुए तस्वीरें शेयर कर रहा है तो कोई बहन से टीका करवाते हुए भाई दूज मना रहा. इस खास दिन पर बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन सितारों ने भी भाई दूज पर कई फाटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में देखिए सितारों वाला भाई दूज.

शिप्रा सक्सेना Nov 03, 2024, 16:26 PM IST
1/5

ग्रीन सूट में खूबसूरत लगीं कंगना

सबसे पहले देखिए एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत के भाई दूज सेलिब्रेशन की फोटोज. कंगना इस वक्त अपने होम टाउन हिमांचल के मंडी में है और वहां दिवाली के बाद परिवार के साथ भाई दूज भी सेलिब्रेट किया. भाई दूज की फोटोज को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो काफी कलरफुल है.

 

2/5

कंगना का भाई दूज

इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने भाइयों को मीठा खिलाती दिखीं तो वहीं दोनों भाई एक्ट्रेस के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने सभी को भाई दूज की शुभकामनाएं दी.

 

3/5

श्वेता का मस्ती वाला भाई दूज

श्वेता तिवारी ने अपने छोटे भाई के साथ भाई दूज सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस के कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वो कभी भाई के बालों की पोनी बनाती दिखीं तो कभी दोनों मस्ती के मूड में. तस्वीरों को शेयर कर लिखा- 'हैप्पी भाई दूज, बेबी ब्रदर.'

4/5

हेमा मालिनी पहुंचीं चेन्नई

भाई दूज मनाने के लिए हेमा मालिनी अपने भाई के घर चेन्नई पहुंचीं. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो भाई दूज सेलिब्रेट करती नजर आईं. एक फोटो में एक्ट्रेस भाई के साथ पोज दे रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में आशीर्वाद लेती दिखीं.

 

5/5

भाई का लिया आशीर्वाद

तस्वीरों को शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा- 'भाई दूज मैं अपने भाई कनन के साथ चेन्नई में मना रही हूं. हमेशा मेरे साथ रहने वाले. मेरे प्यारे भाई और भाभी प्रभा.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link