अक्षय कुमार समेत ये सितारे हैं बड़े राम भक्त, मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर किया दान
Ram Mandir: राम मंदिर के लिए आम जनता से लेकर बड़े सितारों तक, हर कोई उत्साह से भरा हुआ है. सालों बाद आ रही इस ऐतिहासिक घड़ी के लिए पूरे भारत में दिवाली के त्यौहार जैसा उत्साह है. कल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, ऐसे में कई सितारे अभी से अयोध्या पहुंच गए हैं. वहीं, कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहले ही राम मंदिर के लिए अपना योगदान दे दिया है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार समेत कई सितारों का नाम शामिल है.
अक्षय कुमार
देश से जुड़ा कोई भी अवसर क्यों ना हो, एक्टर अक्षय कुमार हमेशा आगे रहते हैं. अभिनेता ने राम मंदिर को लेकर भी खुलकर अपना पक्ष सामने रखा. साल 2021 में ही अक्षय से ट्टिटर पर वीडियो शेयर कर जानकारी दे दी थी कि उन्होंने मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया था. उन्होंने लिखा था, "बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है...अब योगदान की बारी हमारी है . मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l."
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने राम मंदिर से जुड़ा एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया था. उन्होंने वीडियो में कहा था, "मैं आपको अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर की एक झलक दिखा रहा हूं. इस विशाल मंदिर का निर्माण होते देखना एक सुखद अनुभूति थी. निर्माण में हर भक्त अपनी श्रद्धा से लगा हुआ है." अभिनेता ने मंदिर निर्माण में ईंट का दान किया है.
हेमा मालिनी
इंडिया टाइम्स वेबसाइट के मुताबिक दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी राम मंदिर के निर्माण के लिए रकम दी है. हालांकि यह रकम कितनी है, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हाल ही में हेमा मालिनी ने अयोध्या में प्रस्तुती की भी दी थी.
मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 111111 रुपये का दान दिया. उन्होंने ट्टीट करते हुए लिखा था, "आज बुजुर्गों के पितामह व बच्चों के शक्तिमान श्री मुकेश खन्ना जी ने राम मंदिर निर्माण निधि संकलन अभियान में अपना 111111 रुपय का चेक विधायक अतुल भातखलकर जी को दिया."
गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी भी राम मंदिर के लिए उत्साह ने भरे हुए हैं. उन्होंने लिखा, "राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य संपूर्ण देश में बहुत ही जोश के साथ चल रहा है. इस मंगल कार्य हेतु हम भी अपना कुछ सहयोग भगवान राम के श्री चरणों में अर्पित करना चाहते हैं.