दुबई नहीं भारत के इस पड़ोसी देश में मिलता है सबसे सस्‍ता सोना, 1 रुपया भी नहीं लगता टैक्‍स, वीजा की भी जरूरत नहीं

Sabse sasta sona: सोना भारतीयों को बेहद पसंद है और इसलिए वे सस्‍ता सोना खरीदने के तरीके ढूंढते रहते हैं. यदि आप भी सस्‍ता सोना खरीदना चाहते हैं तो भारत के पड़ोसी देश चले जाएं. यहां दुबई से भी सस्‍ता सोना मिलता है.

श्रद्धा जैन Jan 28, 2025, 15:00 PM IST
1/5

World Cheapest Gold: सोने की बात हो तो सबसे पहला नाम जेहन में दुबई का ही आता है. वहां की आलीशान जिंदगी में सोना हर जगह नजर आता है. साथ ही दुबई में सोना बहुत सस्‍ता भी मिलता है. यदि आप भी यही मानते हैं कि दुनिया में सबसे सस्‍ता सोना दुबई में मिलता है तो ऐसा नहीं है. दुनिया का सबसे सस्‍ता सोना भूटान में मिलता है. जी हां, भारत के पड़ोसी देश भूटान में सोने के भाव बेहद कम हैं. लिहाजा आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो अपना बैग और जेब तैयार कर लीजिए और निकल चलिए भूटान के लिए...

 

2/5

भूटान में टैक्‍स फ्री है सोना

tax free gold in bhutantax free gold in bhutan

भूटान में सोना सस्ता मिलने की कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह है, भूटान में सोना टैक्स-फ्री होना. टैक्‍स नहीं लगने के कारण भूटान में सोने की कीमतें बेहद कम हैं. इसके अलावा भूटान में सोने पर आयात शुल्क भी बेहद कम लगता है.

3/5

भारतीयों को काफी फायदा

चूंकि भूटान और भारत की करेंसी की कीमत में ज्‍यादा अंतर नहीं है इसलिए भी भारतीयों के लिए भूटान से सोना खरीदना फायदे का सौदा रहता है. भूटान में सोने की कीमतें दुबई में सोने के भाव से करीब 5 से 10 फीसदी तक सस्‍ती रहती हैं.

4/5

सोना खरीदने के लिए कुछ शर्तें

भूटान में सोना खरीदने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी होता है. इसके लिए पर्यटकों को भूटान सरकार द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुकना होता है. साथ ही सोना खरीदने के लिए अमेरिकी डॉलर लाने पड़ते हैं. इसके अलावा आपको हर पर्यटक से ली जाने वाली सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF) भी देनी पड़ती है, जो कि भारतीयों के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1,200-1,800 रुपये है.

5/5

ड्यूटी फ्री दुकानों से खरीद सकते हैं सोना

इन सभी शर्तों का पालन करने के बाद कोई भी टूरिस्‍ट भूटान में ड्यूटी-फ्री दुकानों से सोना खरीदे सकते हैं. ये दुकानें भूटान के वित्त मंत्रालय की स्‍वामित्‍व वाली होती हैं. साथ ही सोना खरीदने के लिए पर्यटकों को रसीद लेनी जरूरी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link