Chhath Puja 2024: नोएडा से पटना तक दिखी छठ महापर्व की धूम, डूबते सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य, देखें तस्वीरें
Chhath Puja 2024: डूबते सूर्य की उपासना का दिन आज खत्म हो गया. नदी और तालाबों के किनारे सूर्य देव की पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी
सूर्य उपासना के लिए व्रतियों की भारी भीड़ नदी के किनारे नजर आई. अर्ध्य के दौरान छठ की छटा देखते बन रही थी.
नदी के जल में आधा हिस्सा पानी के नीचे और आधा हिस्सा पानी के ऊपर रखकर महिलाओं ने सूर्य की उपासना की.
नोएडा के एक सोसाइटी में लोगों ने स्विमिंग पुल में छठी मैया की आराधना की. इस दौरान वहां भारी संख्या में श्रद्धालु नजर आए.
पटना के गंगा नदी में एक घाट पर श्रद्धालु की भारी भीड़ दिखी. इस दौरान व्यवस्था में जुटे पुलिस के जवान मौके पर भीड़ को कंट्रोल करते हुए नजर आए.
छठ पूजा का प्रसाद लेकर जाती महिलाएं काफी प्रसन्न नजर आ रही है. इस दौरान महिलाएं नाक तक सिंदूर करते हुए नजर आए. महिलाएं अलग-अलग परिधानों में सूर्य उपासना के लिए नदी की ओर जा रही हैं.