Chhath Puja 2024: ऐसे होता है छठ पूजा का समापन, जानें पारण के बाद क्या खाएं
Chhath Puja 2024: कल यानि कि शुक्रवार की सुबह सूर्य उपासना का महापर्व छठ की समाप्ति हो जाएगी. पारण के बाद क्या खाना चाहिए हम आपको बता रहे हैं.
पौराणिक और धार्मिक मान्यता के मुताबिक जो भी व्यक्ति सूर्य देव की आरधना करता है उसे सुख-शांति और समृद्धि मिलती है इस बार चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान की शुरुआत 5 नवंबर के दिन नहाय खास से हुई थी. ये तस्वीर दिल्ली के यमुना नदी की है जहां व्रती जल में प्रवेश करके सूर्य की उपासना कर रहे हैं.
कल यानि कि 8 नवंबर 2024 को सूर्योदय 6 बजकर 38 मिनट पर होगा. इस दौरान व्रती सूर्य को अर्घ्य देंगे और उसके बाद हवन करते हुए व्रत को खोल देंगे.
छठ का व्रत खोलते वक्त सबसे पहले दूध का शर्बत पिया जाता है उसके बाद सूर्य देव की आराधना में जो प्रसाद चढ़ाया जाता है उसे ग्रहण करते हैं. व्रत पारण करने के तुरंत बाद बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाता है.
पारण के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है. इस दौरान व्रती से छोटे लोग उपासक का पांव छू कर आशीर्वाद लेते हैं.
छठ पूजा का व्रत खोलते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि भोजन मसालेदार न हो. क्योंकि ऐसा नहीं करना है. छठ व्रत के प्रभाव से जीवन में सुख-संपत्ति, सौभाग्य में वृद्धि होगी. छठ पूजा में व्रत का फल तभी मिलता है जब व्रत का पारण सही विधि से किया जाए.