PHOTOS: फूंक दिए खरबों डॉलर, बना डालीं गगनचुंबी बिल्डिंगें, मगर रहता कोई नहीं; ये हैं चीन के भूतहा शहर

China Ghost Towns: जरा सोचिए, नोएडा-गुरुग्राम जैसी बड़ी-बड़ी रिहायशी इमारतें, विशालकाय शहर. लेकिन वहां कोई रहता नहीं. ऐसी जगह को आप क्या कहेंगे. आपके मुंह से निकलेगा भूतहा शहर. ऐसी कई जगह हैं चीन में. दरअसल चीन ने जिस तेजी से विकास किया है, ये भूतहा शहर उसी का नतीजा हैं.

रचित कुमार Oct 28, 2024, 17:37 PM IST
1/6

चीन ने साल 2011 से लेकर 2013 तक इतना कंक्रीट इस्तेमाल किया, जितना अमेरिका पूरी 20वीं सदी में नहीं कर पाया. इतना ही नहीं उसके शहरों का साइज 1984 से लेकर 2010 के बीच में पांच गुना बढ़ गया. यहां तक कि आबादी बढ़ने के बावजूद डिमांड उतनी ज्यादा नहीं थी. लेकिन फिर भी डेवलपमेंट होता रहा. नतीजा यह हुआ कि कीमतें गिर गईं और बिक्री कम हो गई. अब कई शहर ऐसे हैं, जो भूतहा बन चुके हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

2/6

ऑर्डोस

यह चीन का सबसे बड़ा भूतहा शहर है, जिसे इह जू के नाम से भी जाना जाता है. यहां की सड़कों पर आपको बेहद ही कम लोग दिखाई देंगे. इस शहर को 10 लाख लोगों के लिए 161 बिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया था. फिलहाल यह 90 प्रतिशत खाली है. जब कोयला खनन बूम आया था, तब इसे बनाया गया था. यह शहर किसी साइंस फिक्शन मूवी का सेट जैसा लगता है. इस शहर में अधिकतर अपार्टमेंट्स इन्वेस्टर्स ने खरीदे हुए हैं, जो यहां कभी नहीं रहते.

3/6

जुन मिंग भूतहा शहर

चीन के कुल भूतहा शहरों में 64 मिलियन अपार्टमेंट्स खाली पड़े हैं, जिनमें जुन मिंग शहर भी शामिल है. इसकी आबादी का आकार मैड्रिड शहर के बराबर है. साल 2021 में यहां 15 गगनचुंबी इमारतों को गिराया गया था. यह शहर साल 2013 से अब तक पूरा ही नहीं हुआ है. यहां के किंडरगार्टन्स यानी बालवाड़ी और अस्पताल खाली पड़े रहते हैं.

4/6

तियानदुचेंग (पेरिस ऑफ द ईस्ट)

इसे चीन का यूरोप भी कह सकते हैं. यानी कई मशहूर इमारतों जैसे एफिल टावर, पेरिस की सड़कों और बिल्डिंगों की नकल बनाई गई है. लेकिन वे खाली पड़ी हैं. इसके 10 हजार लोगों के रहने के लिए डिजाइन किया गया है. लेकिन यहां सिर्फ 1000 लोग ही रहते हैं. यह स्थानीय लोगों के लिए बहुत ही महंगा शहर है. यहां सिर्फ टूरिस्ट्स ही आते हैं. 

5/6

थेम्स टाउन

इसे हूबहू लंदन शहर जैसा बनाया गया है. लेकिन रहने के लिए यहां लोग ही नहीं हैं. यहां रेड फोन बॉक्स लगे हैं. अंग्रेजी पब हैं. विक्टोरियन वास्तुकला है. फिश और चिप की दुकानें हैं. लेकिन यह चीन का एक और भूतहा और फेल नकलची शहर है.

6/6

युजियापु 

इस शहर को चीन अपना मैनहट्टन बताता है. यहां 50 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है. बड़ी-बड़ी गगनचुंबी इमारतें बनाई गई हैं. यहां आपको बड़ी-बड़ी इमारतें नजर आएंगी, जो वीरान पड़ी हैं. कई अंडरकंस्ट्रक्शन हैं. इस शहर की जो प्रोमोशनल वीडियो सामने आई थी, उसमें न्यूयॉर्क शहर का मजाक उड़ाया गया था. यहां आपको सड़कों पर ट्रैफिक भी नहीं मिलेगा. सड़कें भी वीरान पड़ी हैं. लेकिन ये शहर न्यूयॉर्क सिटी से भी ज्यादा खाली हो चुका है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link