चीन में HMP वायरस से हाहाकार.. अचानक बंद किए गए स्कूल; वुहान में 30 बच्चे बीमार

HMPV Virus: चीन में वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर नजर रखने के लिए एक बैठक की. ICMR ने लैब की संख्या बढ़ाने और वायरस पर गहन निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

गौरव पांडेय Jan 05, 2025, 13:02 PM IST
1/5

वुहान के स्कूलों में 30 से ज्यादा बीमार

चीन में कोरोना के बाद अब एक नए वायरस ने दस्तक दी है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस (HMPV) है, जो तेजी से फैल रहा है. वुहान के स्कूलों में 30 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की खबर के बाद स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया गया है. चीन में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे हड़कंप मच गया है.

2/5

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

असल में HMPV वायरस के कारण पिछले 10 दिनों में संक्रमण के मामलों में 529% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस स्थिति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से इस वायरस की विस्तृत जानकारी मांगी है. WHO ने कहा है कि डिटेल्स मिलते ही अनुसंधान तेज किया जाएगा.

3/5

चीन की सफाई

चीन सरकार का कहना है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. उनका दावा है कि संक्रमण से ज्यादा खतरा नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि, सर्दी के मौसम में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ने के कारण सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

4/5

भारत भी सतर्क, निगरानी तेज

चीन में वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर नजर रखने के लिए एक बैठक की. ICMR ने लैब की संख्या बढ़ाने और वायरस पर गहन निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग बढ़ाई जा रही है.

5/5

क्या है HMPV वायरस और इसके लक्षण?

HMPV वायरस मुख्यतः सांस से संबंधित बीमारी फैलाता है. यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर अधिक होता है. इसके प्रमुख लक्षण हैं, नाक बहना, गले में खराश, बुखार, खांसी, थकान और सिर दर्द

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link