हिंदू या मुस्लिम नहीं, क्रिश्चियन हैं ये फिल्म सितारे, एक फेमस एक्ट्रेस ने तो ईसाई छोड़कर अपना लिया सनातन धर्म
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक बड़े बड़े फिल्म सितारे ऐसे हैं जो क्रिश्चियन हैं. मगर कुछ फैंस उनके नाम के चलते कंफ्यूज हो सकते हैं मगर असलियत में वह ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते हैं. कैटरीना कैफ से लेकर नगमा, नयनतारा, विजय थलपति, मलाइका अरोड़ा से लेकर जॉनी लीवर जैसे सेलेब्स के नाम इस लिस्ट में हैं. चलिए बताते हैं इन क्रिश्चियन सेलिब्रिटीज के बारे में.
बॉलीवुड से साउथ तक, कौन से सेलेब्स हैं क्रिश्चियन
क्रिश्चियन सेलेब्स के बारे में जानते हैं? बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, ऐसे कई सितारे हैं जिनका धर्म ईसाई है. मगर कुछ फैंस इनके नाम से कंफ्यूज हो सकते हैं. हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ इंडस्ट्री के ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनके मां या पिता क्रिश्चियन रहे हैं या तो खुद ने अपना लिया. तो चलिए आज आपको क्रिश्चियन सेलेब्रिटिज से मिलवाते हैं.
मां मुस्लिम, पिता हिंदू तो खुद ईसाई कैसे हैं नगमा
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नगमा के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन इनका कनेक्शन भी ईसाई धर्म से है. नगमा का असली नाम नगमा अरविंद मोरारजी है. नगमा के पिता हिंदू तो मां शमा काजी मुस्लिम थीं. मगर खुद नगमा क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं. उन्होंने साल 2007 में ये कदम उठाया था.
जॉनी लीवर का धर्म
सबको खूब हंसाने वाले जॉनी लीवर तेलुगू क्रिश्चियन फैमिली से आते हैं. आंध्र प्रदेश से वह ताल्लुक रखते हैं. 14 अगस्त 1957 में उनका जन्म आंध्र प्रदेश के प्रकासम में हुआ था.
जॉन अब्राहम और ईसाई धर्म
बॉलीवुड के हैंडसम हंक के नाम से मशहूर जॉन अब्राहम का भी कनेक्शन कुछ ऐसा है. उनके पिता केरल के मलयाली ईसाई तो मां ईरानी ईसाई हैं. यही वजह हैं कि उनके कई रिश्तेदार ईरान में रहते हैं. जॉन का कहना है कि वह आध्यात्मिक हैं लेकिन किसी विशेष धर्म को नहीं मानते हैं.
कैटरीना कैफ के पिता मुस्लिम तो मां ईसाई
विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ. उनके पिता मुस्लिम तो मां ईसाई हैं. उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ तो मां का नाम सुजैन है. जब कैटरीना छोटी थीं तो उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया. कैट का कहना है कि उनका दोनों धर्मों में विश्वास है.
नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी को लेकर कुछ लोग सवाल करते हैं कि वह किस धर्म को मानती हैं. तो बता दें नरगिस की पैदाइश अमेरिका की है. उनके पिता पाकिस्तानी हैं तो मां यूरोप से हैं. मगर जब वह 6 साल की थीं तो पैरेंट्स का तलाक हो गया था. वैसे कहते हैं कि वह क्रिश्चियन हैं. लेकिन उन्होंने कहा था कि वह किसी भी धर्म को नहीं मानती वह तो आध्यात्मिक होना पसंद करती हैं.
नयनतारा बन गईं हिंदू
साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा क्रिश्चियन मूल रूप से ईसाई हैं. उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि नयनतारा ने साल 2009 में ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था.
विजय थलपति ईसाई परिवार से
22 जून, 1976 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे विजय थलपति ईसाई परिवार से आते हैं. बीस्ट के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार को दिए इंटरव्यू में विजय ने कहा था कि उनकी मां हिंदू हैं और पिता ईसाई हैं. वह मंदिर, दरगाह और चर्च सब जगह जाता हैं.
चियान विक्रम का धर्म
साउथ स्टार चियान विक्रम का असली नाम कैनेडी जॉन विक्चर हैं. उनके पिता तमिल ईसाई और मां हिंदू हैं. चियान कई इंटरव्यू में ये कह चुके हैं कि वह आधे हिंधू, आधे क्रिश्चिन हैं.
मलाइका अरोड़ा का धर्म
मलाइका अरोड़ा की मां मलयाली कैथोलिक हैं तो पिता पंजाबी. धर्म को लेकर मलाइका का कहना है कि वह ऐसे परिवार से आती हैं जहां सभी की आस्था का सम्मान होता है.
असिन का धर्म ईसाई और पति हिंदू
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं असिन कैथोलिक क्रिश्चियन हैं. मगर उन्होंने शादी हिंदू बिजनेसमैन राहुल से की.
लारा दत्ता
साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाला लारा दत्ता के पिता हिंदू तो मां एंग्लो इंडियन ईसाई हैं. खुद एक्ट्रेस दोनों धर्मों में विश्वास और सम्मान करती हैं.