दिल्ली-NCR में शीतलहर ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा

Delhi NCR Cold Wave: दिल्ली एनसीआर में शीतलहर ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 12 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दिल्ली के न्यूनतम तापमान में आगे और भी गिरावट की संभावना जाहिर की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फ से ढकी पहाड़ियों से आ रही ठंडी हवाओं और साफ आसमान की वजह से तापमान में गिरावट आई है. ये गिरावट बुधवार से ही शुरू हो गई थी. बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जबकि गुरुवार सुबह तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है

ताहिर कामरान Dec 12, 2024, 11:22 AM IST
1/7

1987 का रिकॉर्ड

मौसम केंद्र ने 1987 के बाद से सबसे कम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया है और 1996 में भी सबसे कम तापमान दर्ज किया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले स्टेशन ने आखिरी बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर 1987 को दर्ज किया था, जब यह 4.1 डिग्री सेल्सियस था.

2/7

शुक्रवार का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को भी न्यूनतम पारा 4 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद धीरे-धीरे कम से कम एक-एक डिग्री ऊपर चढ़ेगा. 

3/7

17 दिसंबर को कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग ने 17 दिसंबर से एनसीआर में घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड की संभावना भी जताई है.

4/7

दिल्ली शीतलहर

आईएमडी सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा नीचे तापमान को शीत लहर मानता है. मौसम विभाग ने शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

5/7

Delhi AQI

इस बीच नोएडा में एक्यूआई 110 के आसपास और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 150 के आसपास बना हुआ है. जबकि दिल्ली में औसत एक्यूआई 265 दर्ज किया गया है.

6/7

दिल्ली AQI

दिल्ली के तीन से चार इलाके ऐसे हैं जहां पर एक्यूआई 300 के पार पहुंचा हुआ है. बाकी सभी इलाकों में एक्यूआई 300 के नीचे ही दर्ज किया गया है.

7/7

पहाड़ों पर बर्फबारी

मौसम विभाग का कहना है कि अचानक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर एनसीआर वालों को देखने को मिल रहा है. लोगों को अभी तक ज्यादा ठंड का अहसास नहीं हुआ था, लेकिन बुधवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड ने सभी को हैरान कर दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link