UP Congress Ticket: राहुल, प्रियंका और अजय राय का नाम तय! जानिए कांग्रेस UP में किन नेताओं को देगी टिकट?

Congress 2024 Elections Strategy: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) को यूपी में गठबंधन में 17 सीटें मिली हैं. कांग्रेस के आगे अब सबसे बड़ी चुनौती ये है कि किस सीट से किस नेता को चुनाव लड़ाया जाए? क्या समीकरण बनाया जाए कि कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत पाए. ऐसे में कांग्रेस ने गठबंधन में मिली 17 सीटों पर मंथन शुरू कर दिया है. गठबंधन में सपा और कांग्रेस साथ है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी विचारधारा और सपा के कैडर के भरोसे पिछला चुनाव परिणाम बदलना चाहेगी. आइए जानते हैं कि कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में किस सीट से किस नेता का नाम रेस में आगे चल रहा है.

विनय त्रिवेदी Fri, 23 Feb 2024-11:52 am,
1/5

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की परंपरागत अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम तय माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताएगी. वहीं, कांग्रेस वाराणसी से अजय राय को एक बार फिर उम्मीदवार बना सकती है. अजय राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ भी हैं.

2/5

प्रयागराज संसदीय सीट पर कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है. प्रयागराज संसदीय सीट पर तीन दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री, कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक और डॉक्टर सत्या पांडेय के नाम सामने हैं. जान लें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक प्रियंका गांधी के करीबियों में शामिल हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति से निकले विवेकानंद पाठक का नाम तेजी से सामने आ रहा है. इसके अलावा डॉक्टर सत्या पांडेय के नाम पर भी कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है. सपा से गठबंधन के बाद प्रयागराज सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

3/5

वहीं, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को कांग्रेस की उम्मीदवारी मिल सकती है. इसके अलावा, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं, महाराजगंज से एक बार फिर सुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ सकती हैं. झांसी से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन को उतारने की संभावना है.

4/5

इसके अलावा पार्टी के कोषाध्यक्ष शिव पांडे को सीतापुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. शिव पांडे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. वहीं, सहारनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर इमरान मसूद का चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय है.

5/5

वहीं, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को कांग्रेस की उम्मीदवारी मिल सकती है. इसके अलावा, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं, महाराजगंज से एक बार फिर सुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ सकती हैं. झांसी से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन को उतारने की संभावना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link