ये है दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन, लाखों में टिकट के दाम; किराया सबके बस की बात नहीं!
लग्जरी सुविधाएं किसी भी सफर को रोमांच से भर देती हैं. उसमें भी अगर सफर ट्रेन से की जा रही हो तो बात ही अलग है. लेकिन कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिससे सफर करना सबके बस की बात नहीं है.
Venice Simplon Orient Express शायद दुनिया की सबसे फेमस लग्जरी ट्रेन है. इसे एक्सक्लूसिव बेलमंड कंपनी द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इस लग्जरी ट्रेन में 1920 के दशक के रिस्टोर्ड कोच हैं. इन कोचों में मार्बल लगी एन्सुइट बाथरूम, 24 घंटे बटलर सर्विस और फ्री फ्लोइंग शैंपेन सुविधा उपलब्ध है. इस ट्रेन से लोग लंदन, पेरिस, वेनिस, प्राग, बुडापेस्ट और विएना जैसे प्रमुख यूरोपीय शहरों का सफर करते हैं.
यह लग्जरी ट्रेन बैंकॉक से सिंगापुर तक चलती है. यह ट्रेन दक्षिणपूर्व एशिया की सबसे बेहतरीन ट्रेन मानी जाती है. ईस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस में एयर-कंडीशन केबिन हैं जिनमें एन्सुइट शावर और टॉयलेट की सुविधा है. इसके अलावा एक डाइनिंग कार भी है जिसमें लजीज व्यंजन परोसा जाता है. इस ट्रेन से लोग इस क्षेत्र के गांवों, मंदिरों और प्रकृति के मनोरम दृश्य का आनंद लेते हैं.
रूस में चलनी वाली गोल्डन ईगल ट्रांस-साइबेरियन एक्सप्रेस राजधानी मॉस्को को व्लादिवोस्तोक को जोड़ती है. इस ट्रेन की इम्पीरियल सुइट की कीमत 14,10,585 रुपये प्रति ट्रिप है. इस शानदार सुइट्स में 24 घंटे केबिन अटेंडेंट मौजूद रहते हैं.
जापान का सेवन स्टार्स ट्रेन लग्जरी और वंडर का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इस ट्रेन में डीलक्स सुइट की कीमत ₹4,48,200 प्रति रात है. इस ट्रेन में आराम की बेहतरीन सुविधा है. यह ट्रेन उन लोगों के लिए है जो नेचर और लग्जरी दोनों से प्यार करते हैं.
भारत का महाराजा एक्सप्रेस ऐतिहासिक और नेचुरल पर्यटक स्थलों का बेहतरीन नजारा प्रस्तुत करता है. यह ट्रेन शानदार सजावट वाले केबिन और कुछ सुइट्स में निजी बालकनी के साथ आती है. इस ट्रेन में व्यंजन के तौर पर स्थानीय चीजों से बने भोजन परोसे जाते हैं. इस प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत लगभग 19 लाख रुपये प्रति ट्रिप है.