दुनिया लड़-मर रही पर इन देशों के पास सेना ही नहीं, फिर कैसे करते हैं अपनी रक्षा?

Countries without Army: दुनिया की सबसे आर्मी चीन के पास है, इसके बाद दूसरा नंबर रूस का आता है. वहीं दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका के पास है. लेकिन क्‍या आप उन देशों के नाम जानते हैं जिनके पास अपनी कोई सेना या आर्मी ही नहीं है.

श्रद्धा जैन Dec 29, 2024, 11:35 AM IST
1/7

Countries without military: दुनिया के आधा दर्जन से ज्‍यादा देशों की सेनाएं युद्ध के मैदान में जूझ रही हैं, वर्चस्‍व की लड़ाई लड़ रही है. तब ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्‍या दुनिया में ऐसे देश हैं जो इन सभी झगड़ों से दूर हैं. हां ऐसे कई देश हैं और कमाल की बात यह है कि दुनिया में कुछ देश तो ऐसे हैं, जिनकी आर्मी ही नहीं है.

2/7

सुरक्षा के लिए जरूरी है पुलिस-आर्मी

हर देश की सुरक्षा के लिए आर्मी और पुलिस का होना जरूरी होता है. पुलिस देश की आंतरिक सुरक्षा करती है और आर्मी देश की सीमाओं पर तैनात रहकर देश की बाहरी तत्‍वों से सुरक्षा करती है. लेकिन दुनिया के कुछ देशों के पास अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए आर्मी नहीं है.

3/7

मोनाको

दुनिया का दूसरा सबसे छोटा राज्य, मोनाको फ्रांसीसी भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है. इसके पास अपनी कोई आर्मी नहीं है, बल्कि फ्रांसीसी सेना ही इसे सुरक्षा देती है. इस राज्‍य में 31 हजार निवासी रहते हैं और 2 सैनिक हैं, जिनसे में 1 सैनिक राजकुमार की और 1 सैनिक नागरिकों के लिए है.

4/7

मॉरीशस

मॉरीशस हिंद महासागर में एक द्वीप राज्य है. इसमें 13 लाख निवासी रहते हैं. मॉरीशस के पास भी कोई नियमित सशस्त्र सेना नहीं है. इसके पास 10 हजार पुलिसकर्मी हैं, जो आंतरिक और बाहरी दोनों सुरक्षा संभालते हैं.

5/7

कोस्टा रिका

मध्‍य अमेरिका का स्विट्जरलैंड कहलाने वाले कोस्‍टा रिका के पास भी अपनी कोई आर्मी नहीं है. यहां 1948 में भयंकर गृहयुद्ध छिड़ने के बाद सेना को समाप्‍त कर दिया गया. तब से यहां केवल पुलिस है, जो आंतरिक मामले सुलझाती है.

6/7

आइसलैंड

आइसलैंड यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा और बेहद खूबसूरत द्वीप है और इसके पास भी अपनी कोई आर्मी नहीं है. आइसलैंड नाटो का सदस्‍य है और अमेरिका इस देश की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी संभालता है.

7/7

ग्रेनाडा

ग्रेनाडा कैरेबियन सागर में लेसर एंटिल्स के उत्तरी भाग में एक द्वीप राज्य है. यहां पर भी कोई सेना नहीं है, बल्कि रॉयल ग्रेनेडा पुलिस ही तट रक्षक का कार्य करती है और आंतरिक मामले भी संभालती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link