Photos: कहीं आप भी तो गलती से दान नहीं कर देते ये 5 चीजें? रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी; पाई-पाई को तरसेगा परिवार

Kin Cheejon ko Kabhi Daan Na Dein: सनातन धर्म में जरूरतमंदों को दान देना एक शुभ कार्य माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर के अन्न भंडार हमेशा अनाज से भरे रहते हैं और जीवन के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. हालांकि कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका भूल से भी दान नहीं करना चाहिए वरना मां लक्ष्मी घर से रुठकर चली जाती हैं.

देविंदर कुमार Wed, 04 Dec 2024-10:22 am,
1/5

इस्तेमाल किया हुआ तेल

घर की रसोई या दीये में इस्तेमाल हो चुके दीये को गलती से भी किसी को दान नहीं देना चाहिए. ऐसा करना दान लेने वाले शख्स की गरीबी का मजाक उड़ाने के समान होता है. लिहाजा इससे बचना चाहिए. ऐसा न करने पर जीवन कष्टमय हो जाता है और परिवार को दुख भोगने पड़ते हैं. 

 

2/5

धारदार वस्तुएं

किसी भी व्यक्ति को दान में नुकीली या धारदार चीजें कभी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से दान देने और लेने वाले के घर में हमेशा कलह का वातावरण बना रहता है और वहां कभी शांति नहीं होती. ऐसे घर में पति-पत्नी के रिश्ते बहुत कड़वाहट से गुजरते हैं और कई बार टूट भी जाते हैं.

 

3/5

पुरानी झाड़ू

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने घर की झाड़ू का दान करता है तो इससे मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं और उसका घर हमेशा के लिए छोड़कर चली जाती हैं. जिससे वह जातक गरीबी भोगने के लिए अभिशप्त होता है. ऐसे में इससे बचना चाहिए. 

 

4/5

फटी-पुरानी किताबें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप किसी को पढ़ने में मदद के लिए किताबें दान देना चाहते हैं तो उसे नई किताबें देने की कोशिश करें. फटी-पुरानी किताबें दान करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से कुंडली में भाग्य कमजोर हो जाता है, जिससे जातक के बनते हुए काम अटक जाते हैं.

 

5/5

बासी भोजन

कभी भी जरूरतमंद को फ्रिज में रखा बासी भोजन दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के दुर्दिन शुरू हो जाते हैं और बड़ी मेहनत से जोड़ा गया धन धीरे-धीरे खर्च होना शुरू हो जाता है. ऐसा करने वाले लोग हमेशा तनाव के शिकार बने रहते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link