Dawood Ibrahim ने हटा ली थी मूंछ, AI ने दिखाया आज कैसा दिखता होगा अंडरवर्ल्ड डॉन

Dawood Ibrahim hospitalised In Karachi: खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान में छिपे भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और उसकी हालत काफी नाजुक है. उसको कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी समेत कई लोगों ने बताया है कि इस खबर के आते ही पाकिस्तान में फेसबुक, X (पूर्व में ट्विटर), यट्यूबर और गूगल सर्विस डाउन हो गई हैं, जिससे कोई कम्यूनिकेशन नहीं हो पा रहा है. इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है.

1/5

कल रात से ही इस खबर ने भारत में सनसनी फैला दी है. दाऊद इब्राहिम दुनिया से काफी दूर है और इंटरनेट पर भी उसकी कोई तस्वीर नहीं है. इंटरनेट पर दाऊद इब्राहिम की 2-4 तस्वीरें ही हैं.

 

2/5

खबरें आई थीं कि तस्वीर में जहां जवान दाऊद इब्राहिम की मूंछ थी, वहीं अब उसने मूंछ को हटा लिया है. बिना मूंछ के दाऊद की एक तस्वीर तो आई थी, लेकिन वो क्लियर नहीं थी. लेकिन AI की मदद से देखा जा सकता है कि आज दाऊद इब्राहिम कैसा दिखता होगा.

 

3/5

AI ने इंटरनेट पर मौजूद दाऊद इब्राहिम की तस्वीरों में अपने बदलाव कर दिखाया है कि 65 साल के आस-पास का दाऊद इब्राहिम कैसा दिखता होगा.

 

4/5

सालों पहले जो तस्वीर आई थी, उसमें दाऊद की मूंछ नहीं थी. लेकिन उम्मीद है कि दाऊद ने फिर मूंछें रख ली हों. ऐसे में AI ने बिना मूंछ वाली और मूंछ वाली इमेज दिखाईं. 

 

5/5

उम्र को देखते हुए लगता है कि दाऊद इब्राहिम के सफेद बाल होंगे. ऐसे में AI ने बालों को भी सफेद कर दिया है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link