चीन से होकर जाता है `पाताल` का रास्‍ता! यकीन ना हो तो Photos में खुद देख लीजिए

Deepest Sinkhole in world : चीन अपनी कई अजब-गजब चीजों के लिए तो मशहूर है ही, प्रकृति ने भी इसे एक अजीब चीज से नवाजा है. यह है दुनिया का सबसे बड़ा और गहरा सिंकहोल या प्राकृतिक कुंआ. चीन के फेंगजी काउंटी में स्थित यह सिंकहोल इतना गहरा है कि इसे लोग `पाताल का रास्‍ता` कहते हैं.

श्रद्धा जैन Nov 18, 2024, 13:43 PM IST
1/5

दुनिया का सबसे गहरा और बड़ा

चीन की फेंगजी काउंटी के चोंगकिंग नगर पालिका में आने वाला जियाओझाई तियानकेंग दुनिया का सबसे गहरा और सबसे बड़ा प्राकृतिक सिंकहोल है.

2/5

2100 फीट से ज्‍यादा गहराई

इस सिंकहोल की गहराई 662 मीटर यानी कि 2,172 फीट है. इतना ही नहीं यह चौड़ाई और लंबाई में भी बेहद बड़ा है. इसकी चौड़ाई 537 मीटर (1,762 फीट) और लंबाई 626 मीटर (2,054 फीट) है.

3/5

समा सकती है पूरी बिल्डिंग

इस सिंकहोल का आयतन 119,349,000 घन मीटर है. यानी कि पूरी की पूरी बिल्डिंग इस सिंकहोल में समा जाए. इतने विशालकाय आकार और गहराई के कारण लोग कहते हैं कि यह पाताल का रास्‍ता हो सकता है.

4/5

बसी है अलग दुनिया

ये सिंकहोल इतने बड़े हैं कि इनके अंदर एक पूरी अलग दुनिया बसी हुई है. साथ ही इसके अंदर भूमिगत नदी भी बहती है. बारिश के दिनों में इन सिंकहोल के ऊपर झरने गिरते देखे जा सकते हैं, जो बेहद सुंदर लगते हैं.

5/5

1994 में हुई खोज

इन सिंकहोल को 1994 में ब्रिटिश खोजकर्ताओं ने खोजा था. लेकिन आज भी विशेषज्ञ यह नहीं समझ पाए हैं कि इतने बड़े और गहरे सिंकहोल आखिर बने कैसे? इसे लेकर कई तरह के अंदाजे लगाए जाते हैं, जैसे- क्‍या ये रहस्‍यमयी गड्ढे धरती पर उल्‍कापिंड के गिरने से बने हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link